scorecardresearch
 

VIDEO: ट्रेडमिल पर चलते समय युवक की हार्ट अटैक से मौत

गाजियाबाद में खोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाला वाला युवक जिम गया था. सुबह करीब 12 बजे जिम में ट्रेडमिल पर चलते समय उसे हार्ट अटैक आ गया. इससे पहले वहां मौजूद युवक कुछ समझ पाते वो वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई. दिल को झकझोर देने वाली इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
जिम की ट्रेडमिल पर हार्ट अटैक से युवक की मौत.
जिम की ट्रेडमिल पर हार्ट अटैक से युवक की मौत.

यूपी के गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक जिम में ट्रेडमिल पर चलते समय युवक को हार्ट अटैक आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हुई है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, मूलरूप से बिहार और वर्तमान में खोड़ा थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार इलाके के वार्ड-26  रहने वाला वाला युवक सिद्धार्थ पुत्र विनय सिंह जिम गया था. सुबह करीब 12 बजे जिम में ट्रेडमिल पर चलते समय उसे हार्ट अटैक आ गया.

इससे पहले वहां मौजूद युवक कुछ समझ पाते वो वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. आनन-फानन घरवाले पहुंचे और उसके शव को लेकर बिहार चले गए. बताया जा रहा है कि अभी तक इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है. 

देखिए वीडियो...

बीते महीने लखीमपुर खीरी से सामने आया हार्ट अटैक का मामला

बीते महीने यूपी के लखीमपुर खीरी में एक सिनेमा हॉल में गदर-2 फिल्म देखने पहुंचे युवक की हॉल के गेट पर हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. युवक थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के द्वारकापुरी मोहल्ले का रहने वाला था.

Advertisement

मोबाइल पर बात करते हुए हॉल के गेट पर पहुंचा युवक

दरअसल, अष्टक तिवारी (32 साल) शनिवार शाम 7:50 बजे गदर-2 फिल्म देखने के लिए फन सिनेमा हॉल गया था. जैसे ही वो फोन पर किसी से बात करता हुआ सिनेमा हॉल के गेट पर पहुंचा, लड़खड़ाता हुआ नीचे गिर गया.

वहां मौजूद लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की. मगर, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उसका फोन लॉक नहीं था. इसलिए मौके पर मौजूद गार्ड्स और बाउंसर्स ने उसके फोन से ही कॉल कर परिवार को जानकारी दी. आनन-फानन परिजन सिनेमा हॉल पहुंचे और उसे एक निजी अस्पताल ले गए. हालांकि, डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement