scorecardresearch
 

UP: शादीशुदा प्रेमिका को कोल्डड्रिंक में जहर देकर मारा, फिर नीले बोरे में बांधकर लाश को बांध में फेंका

ललितपुर में दो दिन पहले बोरे में मिली महिला की लाश की पहचान 28 वर्षीय रानी रेकयवार के रूप में हुई है. महिला ने पति और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ रहना शुरू किया था. प्रेमी जगदीश ने शादी की बात पर विवाद के चलते कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया.

Advertisement
X
शादीशुदा प्रेमिका की हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार (Photo: Screengrab)
शादीशुदा प्रेमिका की हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में प्रेम संबंधों का दर्दनाक अंत सामने आया है. बार थाना क्षेत्र के बस्तगुआ गांव के पास स्थित शहजाद बांध में दो दिन पहले नीले बोरे में मिली महिला की लाश की पहचान 28 वर्षीय रानी रेकयवार के रूप में हुई है. हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी जगदीश रेकयवार को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि रानी अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी जगदीश के साथ रहने लगी थी. लेकिन कुछ समय बाद जगदीश की शादी तय हो गई. इस बात को लेकर रानी और जगदीश के बीच विवाद होने लगा. इसी दौरान रानी उसे छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ रहने चली गई.

शादीशुदा प्रेमिका को इस वजह से मारा

इसके बाद आरोपी ने उसे फिर से अपने पास बुलाया और बाजार से कीटनाशक खरीदकर कोल्डड्रिंक में मिलाकर पिला दिया. रानी की मौके पर ही मौत हो गई. जगदीश ने शव को नीले बोरे में भरकर बाइक से शहजाद बांध तक ले जाकर फेंक दिया. महिला की टैटू और अन्य पहचान के आधार पर पुलिस ने शव की शिनाख्त की. फिर जगदीश को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है.

Advertisement

आरोपी को पकड़े के लिए पूरी जनपत की पुलिस टीम जुटी

आरोपी जगदीश रेकवार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रानी को जहर देकर मारा क्योंकि वह अब मेरे साथ नहीं रहना चाहती थी. उसने किसी और को चुन लिया था. इस घटना पर ललितपुर के एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने कहा कि पुलिस टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है. प्रेम प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. 

(रिपोर्टर- मनीष सोनी)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement