उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में एक खौफनाक हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है. दो दिन पहले एक युवक का खून से सना शव जंगल में मिला था. पुलिस की गहन जांच के बाद पता चला कि मृतक पुष्पेंद्र की हत्या उसकी पत्नी काजल और उसके मौसेरे भाई अजय ने मिलकर की थी. इस हत्याकांड की वजह काजल और अजय के बीच चल रहा अवैध प्रेम संबंध था, जिसे पुष्पेंद्र स्वीकार नहीं कर रहा था.
12 अक्टूबर को दशहरे की रात से गायब पुष्पेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके भाई जितेंद्र ने चंदौसी थाने में दर्ज कराई थी. 14 अक्टूबर की सुबह बनियाठेर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के जंगल में पुष्पेंद्र का खून से सना शव मिला था. पुलिस ने मामले की जांच के लिए सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम लगाई.
पति की हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ कि हत्या के पीछे पुष्पेंद्र की पत्नी और मौसेरे भाई का हाथ हो सकता है. फिर दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. काजल ने स्वीकार किया कि वह अजय से प्रेम करती थी और पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी.
घटना वाले दिन दोनों ने पार्टी के बहाने पुष्पेंद्र को जंगल में बुलाया, उसे शराब पिलाई और फिर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं. इस खुलासे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
महिला का मौसेर भाई के साथ चल रहा था अवैध संबंध
इस मामले पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि बनियाठेर थाने पर 14 अक्टूबर की सुबह जंगल में शव पड़े हुए होने की सूचना मिली थी. मृतक युवक के परिजनों के द्वारा 13 अक्टूबर को चंदौसी थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी जो 12 अक्टूबर को दशहरे वाले दिन से गायब था.
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक पुष्पेंद्र की पत्नी काजल का अपने पति के मौसेरे भाई अजय के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते दोनों ने पुष्पेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. प्लान के तहत मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने दशहरे की पार्टी करने के बहाने बुलाकर जंगल में शराब पिलाई. इसके बाद चाकू से गोदकर उसे मार डाला. पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन और चाकू बरामद किया है.