scorecardresearch
 

UP: पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की हालत गंभीर, मेदांता के ICU में किया शिफ्ट

यूपी के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की तबियत खराब होने पर उन्हें मेदांता के ICU में शिफ्ट किया गया है. पूर्व राज्यपाल और लखनऊ के सांसद लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं.

Advertisement
X
आशुतोष टंडन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है (फोटो- Ashutosh Tandon twitter)
आशुतोष टंडन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है (फोटो- Ashutosh Tandon twitter)

यूपी के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की तबियत खराब होने पर उन्हें मेदांता के ICU में शिफ्ट किया गया है. पूर्व राज्यपाल और लखनऊ के सांसद लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने आशुतोष टंडन के स्वास्थ की जानकारी ली है.

बताया जा रहा है कि उन्हें ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. आशुतोष टंडन वर्तमान में लखनऊ पूर्व से विधायक हैं. वह यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. पूर्व मंत्री के तबीयत बिगड़ने के बाद कई नेताओं ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है.

आशुतोष टंडन को लोग गोपालजी टंडन के नाम से भी जानते हैं. लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से हुई है. वह साल 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इससे पहले साल 2012 में हुए चुनाव में उन्होने लखनऊ उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था. 

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में टंडन के पास शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मुलन जैसे कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी. साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में वह लखनऊ से तीसरी बार विधायक बने थे.

गोपालजी टंडन के पिता लालजी टंडन प्रदेश की राजनीति में बड़ा चेहरा थे. उन्होंने लखनऊ से कई बार चुनाव लड़ा औऱ जीता. लालजी टंडन ने 2019 में अपना उत्तराधिकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को बना दिया था. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement