सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी अनीस को अयोध्या में पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. वहीं, इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था. इन एनकाउंटर के बाद से यूपी सरकार में राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिये है.
यूपी पुलिस स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक, यूपी में पिछले 6 सालों में पुलिस और अपराधियों के बीच 9,434 से ज्यादा मुठभेड़ें हुई हैं, जिसमें 183 अपराधी जान से मारे गए हैं. 5,046 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पिछले छह सालों में इस तरह के अभियानों के दौरान 13 पुलिसकर्मी शहीद हुए और 1443 पुलिसकर्मी घायल हुए.
इन जिलों में सबसे ज्यादा एनकाउंटर
- साल 2017 के बाद से मेरठ में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें 63 अपराधी मारे गए और 1708 अपराधी घायल हुए.
- आगरा पुलिस ने 2017 के बाद 1844 मुठभेड़ों को अंजाम दिया. इन मुठभेड़ों में 4654 अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए. 14 खूंखार अपराधी मारे गए.
- बरेली में 2017 के बाद से 1497 मुठभेड़ें हुई. इन मुठभेड़ों में 3410 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. 7 अपराधियों की मौत हो गई. बरेली में मुठभेड़ के दौरान 437 अपराधी घायल हुए हैं.
बीते 3 महीनों में हुए एनकाउंटर का लेखा-जोखा
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ट्रेन में महिला कांस्टेबल के साथ अपराध करने वाले आरोपी का एनकाउंटर कर दिया और हाल हीं में अंबेडकर नगर में साइकिल से जा रही छात्र की साथ छेड़छाड़ के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई.
- 16 सितंबर को मेरठ में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में 50,000 के इनामी बदमाश रवि को गिरफ्तार किया.
- पीलीभीत में बीते 10 दिन में बदमाश और पुलिस के बीच तीन मुठभेड़ें हुईं, जिसमें जहानाबाद पूरनपुर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के पैर में गोली मारी गई थी जो की गौ तस्कर थे.
- कौशांबी में सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ की जिसमें दो बदमाशों को गोली मारी एक के पैर में तो दूसरे के हाथ में.
- 21 सितंबर को झांसी पुलिस और बदमाशों के बीच में एक मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाश पर गोली चलाई, जिसमें दो बदमाश पर फरार हो गए एक को गिरफ्तार कर लिया गया.
- संभल में पुलिस और बदमाशों के बीच पर भेद हुई, जिसमें गौ कसी के मुकदमे में वांछित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया।
- जालौन में 14 सितंबर को दो बाइक सवार संदीपन को रोका गया. इसके बाद बदमाश हरचंदपुर की रोड की तरफ भागने लगे, पुलिस ने अभियुक्त के पैर में गोली मार कर उन्हें दबोच लिया. यह आरोपी जनता के बीच टप्पे बाजी करते थे, जिसमें बदमाश राजू कंजर और रामेंद्र उर्फ रविंद्र शामिल हैं.
- 19 सितंबर को पुलिस ने अमरोहा में एक मुठभेड़ की जिसमें पुलिस बहन से कूद कर फरार हुए. आरोपी की टांग में गोली मार कर गिरफ्तार किया गया, जो जेल से पेशी पर लाया जा रहा था और वह 18 सितंबर को फरार हो गए थे.
देवरिया मे हाफ एनकाउंटर
देवरिया में 16 दिन पहले एक हाफ एनकाउंटर किया गया था. इसके बाद राजनीतिज्ञ पार्टियो योगी सरकार के एनकाउंटर पर सवाल उठाना शुरू किए. एक नज़र सितंबर से बीते 2 महीनों में हाफ एनकाउंटर की कहानी.
विपक्षी पार्टियों ने उठाए सरकार पर सवाल
समाजवादी पार्टी नेता अमीक जामेई ने कहा ''उत्तर प्रदेश में हर घंटे रेप हो रहा है. कितने एनकाउंटर करेंगे मुख्यमंत्री जी. 1090 अखिलेश यादव ने बनाई उसका क्या अपडेट कर पाए ? सिर्फ एनकाउंटर से कुछ नहीं होगा.''
कांग्रेस के नेता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा है कि ''योगी सरकार, बुलडोज़र और एनकाउंटर से पहले न्यायालय है, जहां उनको कड़ी सजा दिलानी चाहिए. उसके बाद इन सब (एनकाउंटर) के बारे में सोचना चाहिए. सभी एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए''
सवालों पर बीजेपी का जवाब
बीजेपी प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव ने कहा ''जो कोई उत्तर प्रदेश में अपराध करेगा उसको कड़ी सजा दी या नहीं. उनका एनकाउंटर नहीं किया जाए जो पुलिस पर फायर करते है.''