उत्तर प्रदेश के बांदा में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दे दिया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. यहां दो बाइक सवार बदमाश पुलिस कर्मी बनकर आये और पुलिसिया रौब दिखाते हुए एक महिला को रोक लिया. उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से इतने कीमती गहने न पहनने की बात कहकर उनसे गहने उतरकर पास में रखने को कहा. लेकिन महिला को जब तक कुछ समझ आता तब तक बदमाश गहने लेकर रफूचक्कर हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कुछ सीसीटीवी निकाले हैं और महिला की तहरीर पर मुकदमा लिखकर आगे बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बड़ी मस्जिद के पास दो बाइक सवार एक रिक्शे में बैठी बुजुर्ग महिला का पीछा कर रहे थे. महिला ने बताया कि दोनों ने अपने आपको पुलिसकर्मी बताया और हाथ मे पहने कीमती चूड़ियां और अंगूठी उतारने के लिए कहा. यह भी कहा कि आप इस तरह गहने पहनकर मत घूमो, रोड पर कोई ले जाये तब क्या करेंगी? इनको उतारकर रखिये, महिला ने उतारकर उन्हें बगल में रखा लेकिन महिला जबतक कुछ समझ पाती तब तक बातचीत के दौरान दोनों शातिर बदमाश लाखों के गहने लेकर रफूचक्कर हो गए.
बदमाशों की यह करतूत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. इसमें साफ दिखाई दे रहा कि एक रिक्शे के पास दो बाइक सवार महिला के कुछ मौके से भाग रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है.
बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा- देखिए शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका में दो लोग जो फर्जी पुलिस कर्मी बनकर आये, महिला से कहा कि अपने गहने उतारकर रख दीजिए, इसके बाद दोनों ने गहने गायब कर दिया. घटना के बाद हम सभी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की जांच की, मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.