मिर्जापुर में लकड़बग्घा एक घर में घुसा गया. इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि जंगल से भटक लकड़बग्घा गांव पहुंचा था. वह गांव के बाहरी छोर पर स्थित एक घर में जा घुसा. जब लोगों ने लकड़बग्घे को देखा तो पूरे गांव में यह खबर जंगल में लगी आग की तरफ फैल गई. इसके बाद गांव के लोगों ने लाठी-डंडा लेकर घर को घेर लिया.
घर में लकड़बग्घा के घुसने की घटना संतनगर थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव की है. यहां अमहवा मौजा में पाही पर बने कच्चे मकान में गुरुवार की दोपहर में जंगल की तरफ से भटककर पहुंचा एक जंगली जानवर घुस गया. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. लोगों ने घर के दरवाजे को बंद कर लकड़बग्घे को अंदर कैद कर दिया.
लाठी- डंडे के साथ ग्रामीणों ने घेरा घर
लाठी-डंडा ले कर ग्रामीणों ने घर को घेर लिया. फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. वन विभाग के कार्यमचरियों ने जानवर की पहचान लकड़बग्घे के रूप में की. वन विभाग की टीम लकड़बग्घा को पकड़ने की तैयारी में जुट गए. इसे पकड़ने के लिए जाल और उपकरण मंगाया गया.
रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम
मौके पर पहुंचे लालगंज रेंजर किरण कुमार सिंह ने बताया कि यह लकड़बग्घा है. जंगल नजदीक होने के कारण यहां गांव में आ गया था. बाद में काफी मशक्कत के बाद लकड़बग्घे को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम गांव से ले गई.