scorecardresearch
 

बड़े पैमाने पर फर्जी स्टाम्प पेपर और टिकट छापने वाले गैंग का भंडाफोड़, 2 आरोपी अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में फर्जी स्टाम्प पेपर और टिकट छापकर उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में सप्लाई करने वाले गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई यूपी एटीएस की टीम ने की है. इनके पास से लाखों रुपये के फर्जी स्टाम्प पेपर और टिकट बरामद हुए हैं.

Advertisement
X
फर्जी स्टाम्प पेपर और टिकट बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
फर्जी स्टाम्प पेपर और टिकट बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फर्जी स्टाम्प पेपर और टिकट छापकर सप्लाई करने के रैकेट का यूपी एटीएस ने भंडाफोड़ किया है. इस काम में संलिप्त दो लोगों को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी बिहार के सिवान के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास लाखों के रुपये के फर्जी स्टाम्प पेपर और टिकट बरामद किये गए हैं. 

यूपी एटीएस ने गोरखपुर से नवाब आरजू उर्फ लालू और राजू कुमार यादव को किया गिरफ्तार. दोनों फर्जी स्टाम्प पेपर और स्टाम्प टिकट छापकर सप्लाई करते थे. यह काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा था. क्योंकि छापेमारी में भारी मात्रा में फर्जी स्टाम्प और टिकट बरामद हुए हुए. इनकी कीमत लाखों में हैं. इस फर्जी स्टाम्प और टिकट  सप्लाई करने वाले दोनों ही आरोपी बिहार के सिवान के रहने वाले हैं.

सात लाख के फर्जी स्टाम्प पेपर और टिकट बरामद
यूपी एटीएस ने दोनों आरोपियों के पास से 6,94,000 रुपये के फर्जी स्टाम्प पेपर और 72,000 रुपये के स्टाम्प टिकट भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार किया गया नवाब आरजू उर्फ लालू पहले भी फर्जी स्टाम्प पेपर के मामले में जेल जा चुका है. 

गैंग के छह सदस्य पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार 
इसी गैंग के 6 सदस्य कमरुद्दीन, साहबजादे, ऐश मोहम्मद, रविंद्र दीक्षित, नंदलाल प्रसाद और संतोष गुप्ता को गोरखपुर से जेल भेजा गया था. वहीं गोरखपुर से गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और झारखंड में फर्जी स्टाम्प पेपर और टिकट सप्लाई करते थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement