scorecardresearch
 

UP Municipal Election 2023: ऐसे चेक करें Voter List में अपना नाम और पोलिंग बूथ

UP Municipal Election 2023: सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद मंडल, आगरा मंडल, झांसी मंडल, प्रयागराज मंडल, देवीपाटन मंडल, गोरखपुर मंडल, वाराणसी मंडल, लखनऊ मंडल इन सभी मंडलों में पहले चरण को वोटिंग के लिए 4 मई मतदान होने जा रहा है. 11 मई को दूसरे चरण के लिए मतदान किया जाएगा. 13 मई को नतीजे आएंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

यूपी में नगर निकाय चुनाव की पहली चरण की वोटिंग 4 मई को होने जा रही है. पहले चरण में 9 मंडल में वोटिंग होगी. जिसमें सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद मंडल, आगरा मंडल, झांसी मंडल, प्रयागराज मंडल, देवीपाटन मंडल, गोरखपुर मंडल, वाराणसी मंडल, लखनऊ मंडल शामिल हैं. दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. इस बार 4.32 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. इससे पहले साल 2017 में हुए चुनाव में 3.35 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला था.

वहीं, लखनऊ मंडल के मतदाताओं के लिए प्रशासन ने एक लिंक शेयर की है. जिसकी मदद से लखनऊ मंडल के वोटर्स यह जान सकेंगे कि उनका नगर निगम चुनाव में उनका मतदान किस पोलिंग बूथ पर होना है. इसके अलावा भी वोटर्स ऑनलाइन अपने वार्ड की वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे.

नीचे आपको लखनऊ नगर निगम की की वेबसाइट की लिंक दी गई है. इनमें आपको निकाय के सभी वार्ड के नाम नजर आएंगे. उसके आगे आपको पीडीएफ नजर आएगी. उस पर क्लिक करके आप अपने वार्ड की वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. 

लखनऊ नगर निगम की वोटर लिस्ट के लिए यहां पर क्लिक करें...

 

प्रथम चरण के मतदान केंद्र

- कुल मतदान केंद्र - 7372

- मतदेय स्थल - 23,614

- अति संवेदनशील प्लस - 720

- अति संवेदनशील - 1913

Advertisement

- कुल संवेदनशील - 2633

- सामान्य मतदान केंद्र - 4721

- संवेदनशीलता का प्रतिशत - 35.80

 

up nikay chunav

 

पहले चरण में इन मंडलों के इन जिलों में होगी वोटिंग

- सहारनपुर मंडल के शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर

-मुरादाबाद मंडल के बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और सम्भल

-आगरा मंडल में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा और मैनपुरी

-झांसी मंडल में झांसी, जालौन और ललितपुर

-प्रयागराज मंडल में कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर और प्रतापगढ़

-लखनऊ मंडल के उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर खीरी

-देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइट, बलरामपुर और श्रावस्ती

-गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर

-वाराणसी मंडल के गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर

 

96 लाख नए वोटर्स, 100+ पंचायतें बढ़ीं... जानें यूपी नगर निकाय चुनाव इस बार कितना अलग होगा?

 

शाहजहांपुर में पहली बार होगी नगर निगम के लिए वोटिंग

उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम हैं. जिनमें- आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी शामिल हैं. शाहजहांपुर को हाल ही में नगर निगम की श्रेणी में लाया गया है. नगर निगम के लिए यहां पहली बार वोटिंग होगी.

साल 2017 में नगर निकाय के चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुई थी. बीजेपी ने 16 में से 14 नगर निगमों पर कब्जा कर लिया था. इसके अलावा 1300 में से 597 पार्षद बीजेपी के थे. 198 नगर पालिकाओं में से 70 और 438 नगर पंचायतों में से 100 पर बीजेपी की जीत हुई थी. कांग्रेस एक भी नगर निगम नहीं जीत पाई थी. कांग्रेस की सिर्फ 9 नगर पालिका और 17 नगर पंचायत पर जीत हुई थी. बहुजन समाज पार्टी ने 2 नगर निगमों पर कब्जा कर लिया था.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement