scorecardresearch
 

Rampur to Ayodhya bus: रामपुर से अयोध्या के लिए रोजाना चलेंगी दो बसें, विधायक ने दिखाई हरी झंडी 

भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही उत्तर प्रदेश के रामपुर से अयोध्या के लिए दो बसें चला दी गई हैं. विधायक आकाश सक्सेना ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन बसों में राम धुन और भगवान राम के भजन भी बजते रहेंगे. विधायक ने बताया कि जल्द ही खाटू श्याम के लिए भी रामपुर से बस सेवा को शुरू किया जाएगा. 

Advertisement
X
विधायक आकाश सक्सेना ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.
विधायक आकाश सक्सेना ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर की जनता को योगी सरकार ने एक और सौगात दी. रामपुर से अयोध्या के लिए रोजाना दो बसें चलेंगी. शहर विधायक आकाश सक्सेना ने दोनों बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रामपुर के लोगों को यह सौगात अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करने के लिए योगी सरकार ने दी है. 

बताते चलें कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. इसे लेकर पूरा रामपुर खुशी मनाने में लगा हुआ है. इसे देखते हुए ये दो बसें रोजाना रामपुर से अयोध्या के लिए रवाना होंगी. अयोध्या जाने वाली बसों में राम धुन का भजन बजाया जाएगा. 

भक्ति में लीन होकर सभी लोग रामपुर से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम ऐतिहासिक होने जा रहा है, जिसको लेकर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने रामपुर से अयोध्या के लिए दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रामपुर की जनता को अब रामलला के दर्शन में किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं होगी. इस दौरान विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि आज से रोज दो बसें आरंभ की गई हैं, जो रोजाना सुबह अयोध्या के लिए रवाना होंगी. इसके अलावा बहुत जल्द ही खाटू श्याम जी के लिए बसें शुरू हो रही हैं.

Advertisement

यह पूछे जाने पर की इन बसों में क्या किराया भी लगेगा? इस पर रोडवेज के एआरएम दीपचंद जैन ने बताया कि किराया तो देना पड़ेगा. मुरादाबाद से 22 बसों का संचालन और रामपुर से दो बसों का संचालन किया जा रहा है. रामपुर की जनता से यह कहना चाहता हूं कि राम सबके हैं. सब लोग राम जन्मभूमि के दर्शन के लिए जाएं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement