उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. सोमवार शाम करीब 5:30 बजे पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनौरा गांव के पास नौगढ़-चोपन मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया. हादसे में 55 वर्षीय इश्तियाक, उनकी 25 वर्षीय बहू अफसाना और सात वर्षीय पोता की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, तीनों मृतक बनौरा गांव के ही रहने वाले थे और किसी काम से सड़क किनारे खड़े थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर सड़क को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें: सोनभद्र: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी टेलर से भिड़ी, 4 की मौत, 6 घायल
स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सीओ रंधीर मिश्रा मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.