उत्तर प्रदेश के औरैया से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां चोरों ने बर्तन कारोबारी के घर पर दिनदहाड़े अलमारी का लॉक तोड़ा और 4 लाख 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. चोरी की यह घटना घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई. मुखबिरों की सूचना पर पुलिस दोनों चोरों को पकड़ने में कामयाब रही. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो 315 बोर के तमंचे एवं कारतूस के साथ तीन लाख 54 हजार 260 रुपये की नकदी बरामद की.
यह घटना अरवा कटरा थाना क्षेत्र के उमरेन में हुई थी. यहां रहने वाले बर्तन कारोबारी सलमान ने अपने घर पर बोरिंग कराई थी. पुलिस ने बताया कि इस दौरान अज्जू ने सलमान के घर के अंदर नजर रखी हुई थी. अज्जू ने सलमान को अपनी अलमारी में रुपये रखते हुए देख लिया था और उसी से निकाल कर पैसे दिए थे फिर उसने अपने साथी के साथ मौका देख चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला.
अलमारी का ताला तोड़ चोरी किए 4 लाख 60 हजार रुपये
बता दें, 24 अप्रैल को अज्जू अपने साथी चांद बाबू के साथ सलमान बहाने से यह देखने गया कि बोरिंग से पानी ठीक आ रहा है या नहीं. इसी दौरान अज्जू और चांद बाबू ने मौका देख अलमारी का ताला तोड़ा और 4 लाख 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. अलमारी का लॉक टूटा देख सलमान के होश उड़ गए. तुरंत ही उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले. जिसमें दोनों आरोपी एक बैग के साथ नजर आए तुरंत ही पुलिस ने दो टीमें बनाकर मुखबिरों को अलर्ट किया और चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से तीन लाख 54 हजार रुपये एवं दो 315 बोर के तमंचे हुए बरामद किए. अज्जू इस घटना का मास्टर माइंड बताया जा रहा है.
वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 24 अप्रैल को सलमान पुत्र जफरुद्दीन उमरेन ने लिखित तहरीर के आधार पर एक चोरी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया था. इन्होंने बताया था कि अज्ञात लोगों के द्वारा इनके घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा और 4 लाख 60 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए. सीसीटीवी सर्विलांस की टीम को एक्टिव किया गया जो क्लूज मिले उसके आधार पर अभियुक्तों को चिन्हित किया गया.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार किया
बुधवार रात में मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई तो घेराबंदी करके दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनके नाम अज्जू उर्फ अजरुद्दीन और चांद बाबू उर्फ चंदा है. दोनों कस्बा एरवाकटरा के रहने वाले हैं, इनके पास चोरी किए गए तीन लाख 54 हजार 260 रुपये बरामद हुए. साथ ही इनके पास से एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ. 24 घंटे के अंदर ही चोरों को पकड़ लिया गया और घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया.