scorecardresearch
 

गाजीपुर से लापता हुईं तीन लड़कियों को पुलिस ने 9 दिन बाद किया बरामद, रोजगार की तलाश में गई थीं गाजियाबाद

यूपी की गाजीपुर पुलिस ने एक गांव से नौ दिन पहले लापता हुई तीन लड़कियों को बरामद कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि वे रोजगार की तलाश में गाजियाबाद गई थीं.

Advertisement
X
गाजीपुर पुलिस ने लापता लड़कियों को बरामद किया
गाजीपुर पुलिस ने लापता लड़कियों को बरामद किया

यूपी के गाजीपुर में पुलिस ने एक गांव से नौ दिन पहले लापता हुई तीन लड़कियों को बरामद कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि वे रोजगार की तलाश में गाजियाबाद गई थीं. मामला दर्ज करने के बाद उनकी खोजबीन जारी थी. इनपुट मिलने के बाद तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया गया. 

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कुमारी नंदिनी (17), कुमारी सुमन (14) और कुमारी प्रीति (14) के अचानक लापता होने के संबंध में 21 अप्रैल को भावरकोल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137 (2) के तहत दर्ज किया गया था, जो किसी बच्चे के अपहरण से संबंधित है. शिकायत के बाद, लड़कियों का पता लगाने के लिए एसएचओ संतोष कुमार राय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई. 

पुलिस ने न्यूज एजेंसी से कहा कि तकनीकी निगरानी के जरिए उनके स्थान की पहचान करने के बाद, टीम गाजियाबाद गई और कड़कड़डूमा औद्योगिक क्षेत्र में साहिबाबाद पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लिंक रोड इलाके से तीनों को बरामद किया. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि लड़कियां काम की तलाश में गाजियाबाद गई थीं. फिलहाल, आगे की जांच जारी है. 

Advertisement

इस बीच, अधिकारियों ने यह भी बताया कि जमानिया पुलिस थाने के उमर गंज (नई बस्ती) के मुसहर समुदाय के छह नाबालिग - अर्जुन (12), अतवारी (13), रोशन (9), लक्ष्मीना (6), बेफी (6) और अमित (10) - 22 अप्रैल से लापता हैं. पुलिस के मुताबिक, बच्चों के परिवार बजरंग ईंट भट्ठे पर काम करते हैं और उन्हें खोजने के प्रयास जारी हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement