scorecardresearch
 

UP: प्रधानमंत्री आवास योजना वाले मकानों को खाली करने का नोटिस, हापुड़ के इंद्रानगर कॉलोनी में हड़कंप

हापुड़ की इंद्रानगर कॉलोनी के 41 मकान मालिकों को घर खाली करने का नोटिस मिलने से हड़कंप मच गया है. इनमें से कई मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हैं. नगर पालिका का दावा है कि ये मकान तालाब की जमीन पर बने हैं. मामले की जांच जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने शुरू कर दी है.

Advertisement
X
41 मकान मालिकों को घर खाली करने का नोटिस
41 मकान मालिकों को घर खाली करने का नोटिस

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के स्याना चौपला स्थित इंद्रानगर कॉलोनी में रहने वाले 41 परिवारों को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है. इन मकानों में से करीब एक दर्जन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हैं. इस नोटिस से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग अपने आशियाने छिन जाने से डरे हुए हैं.

नगर पालिका के अधिवक्ता द्वारा ये नोटिस भेजे गए, जिसमें आरोप है कि लोगों ने तालाब की जमीन पर अनधिकृत रूप से कब्जा किया है. इंद्रानगर कॉलोनी की कुल आबादी करीब दो हजार है और यहां के लोग 40 साल से रह रहे हैं. कई लोगों के पास 1986 में मिले आवासीय पट्टे हैं.

41 परिवारों को मकान खाली करने का नोटिस

पीड़ितों का कहना है कि नगरपालिका ने द्वारा यहां सड़कें बनवाईं गईं. पानी की टंकी के साथ सरकारी नल और बिजली का इंतजाम किया गया. साथ ही रहने वाले लोगों से हाउस टैक्स और पानी का बिल भी लिया. अब अचानक उन्हें मकान खाली करने का आदेश मिल रहा है. जिसकी वजह से ये लोग काफी परेशान हैं. 

प्रभावित उर्मिला ने बताया कि पहले झोपड़ी थी, फिर पीएम आवास योजना के तहत तीन किस्तें मिलीं और मकान बना. कभी किसी अधिकारी ने नहीं बताया कि यह जमीन तालाब की है.

Advertisement

मकान खाली करने का नोटिस मिलने से मचा हड़ंकप 

वहीं, गढ़मुक्तेश्वर की अधिशासी अधिकारी मुक्ता सिंह ने कहा कि मकान खाली करने को नहीं कहा गया है, सिर्फ दस्तावेज मांगें गए हैं. डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को देखा जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement