पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पलटवार किया है. भारतीय सुरक्षाबलों ने 6-7 मई की दरम्यानी रात 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. सुरक्षा को मजबूत बनाने और किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने की तैयारी को लेकर आज नोएडा पुलिस और CISF द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर डीसीपी नोएडा और CISF के सहायक कमांडेंट की अगुवाई में मॉक ड्रिल की गई, जिसमें मेट्रो स्टेशन जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर अचानक सामने आने वाली आपात स्थितियों से निपटने का अभ्यास किया गया.
यह भी पढ़ें: सांगली में गूंजे 'जय हिंद' के नारे... ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नागरिकों ने मनाया जश्न
इस दौरान यात्रियों को जागरूक भी किया गया कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दें. डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि मेट्रो स्टेशन समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर लगातार चेकिंग और तलाशी की जा रही है. हर संभावित खतरे से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं. साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है.