पहलगाम हमले के मद्देनजर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर भारत के हमले के कुछ घंटों बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बयान आया है. एक एजेंसी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश जानता है कि अपने दुश्मनों को कैसे मुंहतोड़ जवाब देना है.
'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा जाएगा. यह 'नया भारत' है. भारत जानता है कि अपने दुश्मनों को कैसे मुंहतोड़ जवाब देना है. भारत के दुश्मन, चाहे वे कहीं भी हों, उनके घरों में घुसकर मारा जाएगा.
यह भी पढ़ें: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान में खलबली, पंजाब की CM मरियम नवाज ने किया इमरजेंसी का ऐलान
सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माकूल जवाब दिया है और भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. इससे पहले दिन में सरमा ने 'जय हिंद' के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और पाकिस्तान व पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमले के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा की थी.
'एक्स' पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के पोस्टर के साथ 'जय हिंद' के साथ ऑपरेशन की सराहना की. मुख्यमंत्री ने लड़ाकू विमानों और वायुसेना जवानों के एक छोटे वीडियो के साथ ''भारत का गौरव और गौरव - भारतीय सेना'' भी पोस्ट किया. उनके इस पोस्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टिप्पणी की.
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान का सफाया देखना है मुझे...' ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं पहलगाम में पति और बेटे को खो चुकी काजलबेन
आपको बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह हो गए और करीब 90 आतंकी भी मारे गए हैं.