मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में वैसे तो भक्तों की भीड़ हमेशा ही रहती है. लेकिन खास दिनों जैसे होली, जन्माष्टमी, दीवाली और न्यू ईयर में तो यहां पैर रखने की जगह नहीं होती है. वीकएंड में भी यहां पर लोगों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. अब न्यू ईयर आने में महज चंद दिन बचे हैं. ऐसे में बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने भीड़ के मद्देनजर भक्तों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
मंदिर प्रशासन ने अपील की है कि बच्चे, बुजुर्गों और बीमार लोगों को 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक मंदिर में न लाएं. साथ ही जूते-चप्पल अपनी गाड़ियों में ही उतारकर आएं.
एडवाइजरी में बांके बिहारी के मंदिर में जेब कतरों से सावधान रहने की बात भी कही गई है. पत्र में कहा गया है कि किसी को अगर कुछ संदिग्ध नजर आए या लावारिस वस्तु मिले तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. बांके बिहारी पुलिस चौकी पर मंदिर प्रशासन द्वारा खोया-पाया केंद्र बनाया गया है.
भीड़ में दबकर 2 लोगों की मौत
बता दें, इससे पहले अगस्त में जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में दबकर 2 लोगों की मौत हो गई थी. भीड़ की वजह से लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत हुई. यही वजह है कि करीब 50 से ज्यादा बेहोश होकर गिर गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भीड़ इतनी ज्यादा थी कि करीब 50 से ज्यादा लोग मंगला आरती के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि भीड़ बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ.