scorecardresearch
 

मिर्जापुर: जूते पहनकर मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचा अधिकारी, BJP विधायक ने लगाई फटकार; जानें क्यों हुआ सस्पेंड?

सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह की अष्टभुजा के पास मेला में तैनाती थी. लेकिन वो अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़कर मां विंध्यवासिनी मंदिर में परिवार के लोगों को दर्शन कराने में व्यस्त थे. मंदिर में दर्शन करने जाने के दौरान उन्होंने जूता पहन रखा था, जिसे देखकर पंडा समाज के लोग विरोध जताने लगे. तभी बीजेपी विधायक भी वहां पहुंच गए.

Advertisement
X
मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी मंदिर का वीडियो
मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी मंदिर का वीडियो

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में नवरात्रि का मेला चल रहा है. नवरात्रि को देखते हुए मेले के साथ-साथ मंदिर में दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने काफी सारे इंतजाम किए हैं. लेकिन बीते दिन मंदिर में कुछ देर के अफरातफरी मच गई. 

क्योंकि, पंडा समाज के लोगों ने मंदिर परिसर से दूर ड्यूटी में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने परिवार को वीआईपी दर्शन कराते देख लिया. मौके पर बीजेपी के विधायक भी पहुंच गए, उन्होंने जूता पहनकर मंदिर में घुसे सेक्टर मजिस्ट्रेट को कड़ी फटकार लगाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

दरअसल, सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह की अष्टभुजा के पास मेला में तैनाती थी. लेकिन वो अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़कर मां विंध्यवासिनी मंदिर में परिवार के लोगों को दर्शन कराने में व्यस्त थे. मंदिर में दर्शन करने जाने के दौरान उन्होंने जूता पहन रखा था, जिसे देखकर पंडा समाज के लोग विरोध जताने लगे. 

इसी बीच मिर्जापुर नगर से बीजेपी के विधायक रत्नाकर मिश्रा भी वहां पहुंच गए. उन्होंने अधिकारी का आईकार्ड देखा और फिर उसे जमकर फटकार लगाई. इस दौरान काफी लोग जमा हो गए थे. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान लिया. साथ ही एडीएम को जांच सौंप दी. 

Advertisement

एडीएम की जांच में ड्यूटी प्वाइंट छोड़ कर विंध्याचल आने वाले सेक्टर मजिस्ट्रेट को दोषी पाया गया. जिस पर उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल ने उसे निलंबित कर दिया. मालूम हो कि निलंबित प्रतीक कुमार सिंह कृषि विभाग में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) के पद पर कार्यरत था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement