scorecardresearch
 

मेरठ: नहीं पसंद आई पति की बढ़ी हुई दाढ़ी , कटवाने से किया इनकार तो क्लीन शेव वाले देवर संग हुई फरार

ये घटना मेरठ के उज्जवल गार्डन कॉलोनी की है. यहां के रहने वाले मौलाना शाकिर का निकाह करीब 7 महीने पहले इंचौली की रहने वाली अर्शी नाम की युवती से हुआ था. शादी के बाद अर्शी को शाकिर की दाढ़ी पसंद नहीं आई. उसने शाकिर से कहा कि अगर साथ रहना है तो उसे दाढ़ी कटवानी होगी. शाकिर ने साफ मना कर दिया. इसके बाद वह अपने देवर के साथ भाग गई.

Advertisement
X
मेरठ में पत्नी को पति की बढ़ी हुई दाढ़ी पसंद नहीं आई ताे वह देवर के साथ भाग गई
मेरठ में पत्नी को पति की बढ़ी हुई दाढ़ी पसंद नहीं आई ताे वह देवर के साथ भाग गई

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को अपने पति की दाढ़ी इतनी नापसंद थी कि वह उसे कटवाने के लिए लगातार जोर देती रही. लेकिन जब पति ने मना कर दिया, तो वह नाराज होकर अपने क्लीन शेव देवर के साथ भाग गई. अब पति ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पत्नी उस पर ₹5 लाख रुपये की डिमांड भी कर रही है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

ये घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की उज्जवल गार्डन कॉलोनी की है. यहां के रहने वाले मौलाना शाकिर का निकाह करीब 7 महीने पहले इंचौली की रहने वाली अर्शी नाम की युवती से हुआ था. शादी के बाद अर्शी को शाकिर की दाढ़ी पसंद नहीं आई. उसने शाकिर से कहा कि अगर साथ रहना है तो उसे दाढ़ी कटवानी होगी. शाकिर ने साफ मना कर दिया क्योंकि दाढ़ी उसके धार्मिक विश्वास का हिस्सा है. इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़े होने लगे. शाकिर ने ये बात अपनी पत्नी के घरवालों को भी बताई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. इसी दौरान शाकिर को पता चला कि उसकी पत्नी का अपने देवर से नज़दीकियां बढ़ गई हैं. और फिर करीब 3 महीने पहले यानी 3 फरवरी को, अर्शी अपना सारा सामान लेकर अपने देवर के साथ भाग गई. शाकिर ने पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी और पत्नी और भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. उसने अर्शी के परिवारवालों को भी बताया, लेकिन उनका कहना था कि अब वे अपनी बेटी से कोई संबंध नहीं रखते.

Advertisement
इसी देवर के साथ भाग गई भाभी

अब डिमांड कर रही है ₹5 लाख की

शाकिर का कहना है कि अब अर्शी उस पर ₹5 लाख रुपये देने का दबाव बना रही है. इस मामले को लेकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और इंसाफ की मांग की है. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. जैसे ही सभी तथ्यों की पुष्टि हो जाएगी, आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement