scorecardresearch
 

UP: मामी को हुआ भांजे से प्यार, दो बच्चों को घर में छोड़कर भागी

यूपी के झांसी में मामी और भांजे के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि अफेयर के चलते मामी को लेकर भांजा फरार हो गया. युवक की मां ने जब बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश की. उसी दौरान पता चला कि वह अपनी सगी मामी के साथ रह रहा था.

Advertisement
X
मामी को लेकर भांजा फरार. (Representational image)
मामी को लेकर भांजा फरार. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के झांसी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मामी और भांजे के बीच प्रेम-प्रसंग चलने लगा. इसके बाद मामी को लेकर भांजा फरार हो गया. मामी अपने दो बच्चों को घर में छोड़कर गई है.

दरअसल एक महिला ने शहर के प्रेमनगर थाने में शिकायत कर कहा है कि उसका बेटा कहीं चला गया है. महिला की शिकायत पर पुलिस बेटे को खोजने में लग गई. कुछ दिन बाद पुलिस को पता चला कि वह मध्य प्रदेश में है. 

जब पुलिस वहां पहुंची तो लड़का अपनी मामी के साथ रहता मिला. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि भांजा और मामी दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. पुलिस दोनों को लेकर झांसी लौटी और दोनों के परिजन को झांसी बुलाकर पूरी घटना बताई.

पुलिस ने बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र के गढ़ियागांव की विकास (काल्पनिक नाम) की शादी 6 साल पहले शशि (काल्पनिक नाम) से हुई थी. इस समय दोनों के दो बच्चे हैं. शादी के कुछ समय बाद विकास का भांजा उसके घर पर आने जाना लगा. धीरे-धीरे मामी और भांजे के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों एक दिन घर से भाग गए.

Advertisement

प्रेमनगर थाने में दर्ज कराई गई थी शिकायत

जब परिजनों को  मामी और भांजे की कोई खबर नहीं मिली तो लड़के की मां ने प्रेमनगर थाने में शिकायत की कि उनका बेटा काफी दिन से घर से गायब है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल रहा है. शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने लड़के की लोकेशन खोजनी शुरू की.

इसके बाद 12 दिसंबर को पुलिस की टीम ने भांजा और उसकी मामी को मध्य प्रदेश के दतिया से बरामद कर लिया. दोनों को लेकर पुलिस झांसी आई. पूछताछ में मामी ने पुलिस को बताया कि वह शुरू से ही अपने पति को पसंद नहीं करती है और भांजे के प्यार में उसने यह कदम उठाया है.

Advertisement
Advertisement