scorecardresearch
 

दोस्ती, प्यार, जेल और शादी... बरेली की इकरा ने हिंदू बनकर बॉयफ्रेंड आकाश के साथ लिए सात फेरे

यूपी के बरेली की रहने वाली मुस्लिम लड़की इकरा बी अब हिंदू बन चुकी है. इकरा का नया नाम प्रीति हो गया है. इकरा ने अपने प्रेमी आकाश के साथ मंदिर में सात फेरे लेकर शादी कर ली है. यह शादी बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने कराई.

Advertisement
X
बरेली की इकरा ने प्रेमी आकाश से की शादी.
बरेली की इकरा ने प्रेमी आकाश से की शादी.

उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिम समुदाय की लड़की ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. इकरा बी अब मुस्लिम से हिंदू बन गई हैं, उन्होंने अपना नया नाम प्रीति रखा है. प्रीति ने बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में अपने प्रेमी आकाश के साथ सात फेरे लिए. मंदिर में शादी की रस्मों के दौरान आकाश ने प्रीति की मांग में सिंदूर भरा और गले में मंगलसूत्र पहनाया.

यह मामला बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ का है. यहां रहने वाली इकरा बी अब प्रीति बन चुकी है. इकरा बी को आकाश नाम के लड़के से प्यार हो गया था. आकाश के लिए इकरा ने हिंदू धर्म अपना लिया और शादी कर ली.

प्रीति और आकाश की शादी बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने कराई. इस दौरान पहले शुद्धिकरण किया गया. इसके बाद विधि-विधान के साथ विवाह संपन्न कराया गया. शादी के बाद प्रीति और आकाश ने पंडित केके शंखधार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

बरेली की इकरा ने प्रेमी आकाश से की शादी.

फुटबॉल मैच खेलने के दौरान हुई थी दोनों की दोस्ती

रामपुर के टांडा निवासी आकाश और इकरा की मुलाकात बॉलीबॉल मैच के दौरान हुई थी. इसके बात बातचीत होने लगी और प्यार हो गया. साल 2021 में दोनों घर से भाग गए थे. इसके बाद इकरा के पिता ने सिरौली थाने में आकाश के खिलाफ पाक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया था.

Advertisement

केस दर्ज होने के बाद आकाश को चार महीने जेल में रहना पड़ा. वहीं नाबालिग होने की वजह से इकरा 2 साल तक आर्यसमाज अनाथालय में रही. बालिग होने के बाद इकरा ने बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में हिंदू धर्म अपना लिया और आकाश के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली.

बरेली की इकरा ने प्रेमी आकाश से की शादी.

शादी कराने वाले पंडित केके शंखधार ने क्या कहा?

पंडित केके शंखधार ने हवन करने के साथ गौमूत्र और गंगा जल से शुद्धिकरण किया. इसके बाद शादी की रस्में पूरी कराईं. पंडित के के शंखधार का कहना है कि लड़की सिरौली की रहने वाली है और लड़का रामपुर का रहने वाला है. यह लोग काफी दिनों से संपर्क में थे.

उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से इन्होंने शपथ पत्र भरवाकर दिए हैं. लड़की लड़के से प्रेम करती थी. लड़की साथ चली गई थी. लड़की के घरवालों ने लड़के के खिलाफ कार्रवाई की थी. मार्कशीट में उम्र कम करके दिखाई गई थी, जिसकी वजह से लड़की को 2 साल तक अनाथालय में रहना पड़ा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement