कानपुर के नवाबगंज इलाके में थाने से महज 500 मीटर दूर एक सर्राफा कारोबारी के घर और दुकान में चोरी की घटना हुई. चोरों ने करीब 1.5 करोड़ रुपये के सोना-चांदी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना ने पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
घटना सर्राफा व्यापारी जुगल किशोर के घर और दुकान की है, जो नवाबगंज सर्राफा बाजार की मुख्य सड़क पर स्थित है. जुगल किशोर का तीन मंजिला मकान है, जिसकी ग्राउंड फ्लोर पर उनकी दुकान है. सोमवार की रात व्यापारी परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के घर गए थे और ठंड की वजह से वहीं रुक गए. अगली सुबह जब वो लौटे, तो दुकान और घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना का पता चला.
1.5 करोड़ के सोने-चांदी की लूट
चोरों ने घर के पास स्थित एक खाली प्लॉट से छत पर चढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने ग्रिल तोड़ी और घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. कारोबारी के अनुसार, चोर 1 करोड़ 20 लाख रुपये के आभूषण और 3-4 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें एक चोर नजर आया. वह नाटे कद का था और उसके हाथ में लोहे का साबड़ था. माना जा रहा है कि इसी साबड़ से ग्रिल तोड़ी गई.
चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद
इस घटना ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाने से चंद मीटर दूर सर्राफा व्यापारी के यहां चोरी, परिवार का कहना 1 से 1.5 करोड़ का सोना चांदी गायब है.