scorecardresearch
 

UP: जेवर एयरपोर्ट निर्माण में देरी पर भड़के मुख्य सचिव, एजेंसियों को दिए सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई. उन्होंने सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि तय समयसीमा में निर्माण कार्य पूरा किया जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि यह परियोजना राज्य की प्राथमिकता में है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement
X
Jewar Airport
Jewar Airport

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में हो रही देरी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सख्त रुख अपनाया है. बुधवार को उन्होंने जेवर एयरपोर्ट साइट पर पहुंचकर रनवे, टर्मिनल, कार्गो भवन समेत सभी निर्माण स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया.

करीब दो घंटे के दौरे में मुख्य सचिव ने यमुना विकास प्राधिकरण, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर और निर्माण से जुड़ी कंपनियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी गति पर असंतोष जताया और कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है. इसमें किसी तरह की देरी या गुणवत्ता में समझौता नहीं होना चाहिए.

जेवर एयरपोर्ट साइट पर पहुंचकर निरीक्षण किया

बैठक में टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIA), और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) के अधिकारियों ने एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति से अवगत कराया.

मुख्य सचिव ने कहा कि यह एयरपोर्ट न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और व्यापार के नये अवसर भी पैदा करेगा. उन्होंने नियमित समीक्षा और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Advertisement

एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में हो रही देरी को लेकर सख्त

निरीक्षण के दौरान यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह, डीएम मनीष कुमार वर्मा, जेवर एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन और सीओओ किरन जैन भी मौजूद रहे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement