scorecardresearch
 

'ज्योति मौर्य' कहकर पति ने मारा ताना, पत्नी ने दर्ज करा दी FIR

अयोध्या कोतवाली सिटी में एक ऐसा केस दर्ज हुआ है. जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को ज्योति मौर्य कहकर अपमानित किया. वहीं युवती के पति अनूप का कहना है कि उसने मेहनत मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया अब कहती है कि वह उसके लायक नहीं हूं. वह अब कहती है तुम लोडर ड्राइवर हो, न तुम्हारा काम ठीक है और न चेहरा. इसलिए मैं दूसरी शादी करूंगी.  

Advertisement
X
ज्योति मौर्या का नाम लेने पर पत्नी ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया
ज्योति मौर्या का नाम लेने पर पत्नी ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया

एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा विवाद सुर्खियों में है. लेकिन किसी ने अपनी पत्नी को ज्योति मौर्य के नाम से पुकारा तो उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है. अयोध्या कोतवाली से सिटी से एक ऐसा केस दर्ज हुआ है. जहां एक महिला ने अपने पति और जेठ पर उसे ज्योति मौर्य कहकर अपमानित करने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

वहीं महिला के पति अनूप का कहना है कि उसने मेहनत मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया अब वह कहती है कि मैं उसके लायक नहीं हूं. वो किसी दूसरे शख्स के साथ शादी करना चाहती है, जिसकी वजह से दोनों के बीच विवाद है. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. 

ये है पूरा मामला---

दरअसल जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरईपारा गांव की रहने वाली निशा प्रजापति की शादी रौनाही थाना क्षेत्र के कपासी गांव के अनूप प्रजापति से साल 2019 में हुई थी. शादी के बाद निशा अपनी ससुराल गई शुरुआत के लगभग 4 साल तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा. लेकिन जून 2021 में निशा अपने मायके चली गई. इसके बाद निशा वापस ससुराल नहीं गई और मायके आने के कुछ माह बाद वो अयोध्या नगर के उसरू में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करने लगी. इस दौरान पति ने उसे वापस घर बुलाने की काफी कोशिश की पर वह नहीं मानी.

Advertisement

इस विवाद के बीच ऐसे हुई ज्योति मौर्य नाम की एंट्री

वहीं, निशा ने बताया कि 15 जुलाई को वो अपने कमरे से निकलकर चाय पीने सड़क किनारे एक दुकान पर पहुंची. इस दौरान उसके साथ लाइब्रेरी में पढ़ने वाला राहुल नाम का युवक मिला और दोनों बातचीत करने लगे. कुछ देर बाद उसका पति अनूप अपने भाई प्रेम प्रजापति व चार-पांच दोस्तों के साथ वहां पहुंचे और राहुल के साथ बदतमीजी कर उसे पीटने लगे. फिर उसे ज्योति मौर्य कहते हुए गाली गलौज की. जिससे परेशान होकर उसने पति अनूप, जेठ प्रेम प्रजापति के अलावा मोनू नाम के युवक के खिलाफ मारपीट का का मामला दर्ज कराया. 

न तुम्हारा काम अच्छा है, न चेहरा... अब मैं दूसरी शादी करूंगी

निशा के पति अनूप प्रजापति का कहना है कि शादी के समय उसकी पत्नी ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में थी. ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद उसने बीएड का फार्म भराया और अयोध्या के महोली स्थित एक कालेज में इसके बाद उसका एडमिशन कराया. वह ऑटो लोडर चलाता है, कड़ी मेहनत के बाद कुछ पैसे जोड़े और दोस्तों से कर्ज लेकर 58000 रुपये कॉलेज में निशा के एडमिशन की फीस जमा कराई. शादी के साढ़े चार साल तक निशा उसके घर रही.  उसके बाद जून 2021 में जब वह अपने घर गई तो वापस नहीं लौटकर नहीं आई. 

Advertisement

2021 में मायके गई थी निशा, इसके बाद ससुराल नहीं लौटी

इसके अलावा अनूप ने बताया कि फोन पर किसी से लंबी बात करने को लेकर उनके बीच छोटा-मोटा विवाद हुआ था. जिसके बाद ही वह मायके चली गई थी. वह अब कहती है तुम लोडर ड्राइवर हो, न तुम्हारा काम ठीक है और न तुम्हारा चेहरा. इसलिए अब मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना मैं दूसरी शादी करूंगी.  

अनुप का आरोप है कि निशा ने बिना बता के ही उसके बड़े भाई प्रेम प्रजापति इस विवाद में आरोपी बनाया है. अनुप के बड़े भाई प्रेम प्रजापति का कहना है कि जब उन्होंने सड़क पर निशा को एक युवक के कंधे पर हाथ रखकर बात करते हुए देखा तो उससे यह देखा नहीं गया. क्योंकि अभी भी निशा से उसके परिवार के रिश्ते हैं और कानूनी तौर पर कोई अलगाव भी नहीं हुआ है.

निशा को एक युवक के साथ कंधे पर हाथ रखकर बात करते देखा

निशा को ऐसा करता देख उसने फोन कर अनुप को बुला लिया. अनूप जब दोनों का वीडियो बना रहा था और मैं निशा से कह रहा था कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. इसके बाद निशा ने ही अनूप का मोबाइल छीनकर पटक दिया था.  उसी ने हम लोगों के साथ अभद्रता भी की थी. इसके बाद उल्टा मुकदमा भी दर्ज करा दिया. अनूप के द्वारा बनाया गया वीडियो ही अब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement