उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीती रात भीषण अग्निकांड हो गया. यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के किरमानी मार्केट स्थित मुंबई साड़ी सेल में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिसने देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.
आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसकी ऊंची-ऊंची लपटें आसपास के रिहायशी इलाकों से साफ दिखाई देने लगीं. सूचना मिलते ही आसपास के लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. कुछ ही देर में अफरातफरी का माहौल बन गया. तत्काल पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में बिस्किट फैक्ट्री में लगी आग पर दमकल की कई गाड़ियों ने पाया काबू, दो की मौत
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग विकराल होती चली गई. इसके बाद बिलग्राम और संडीला फायर स्टेशन से भी मदद ली गई. कुल मिलाकर करीब आधा दर्जन दमकल वाहन दो घंटे से ज्यादा समय तक आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे.
दमकल प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि रात करीब दो बजकर 19 मिनट पर आग की सूचना मिली. आग काफी भीषण थी, इसलिए तुरंत ही अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया. आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है. इस घटना को लेकर दुकान मालिक मुहम्मद इलियास का दावा है कि करीब 50-60 लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया है. एक तिनका भी नहीं बचा. उनका कहना है कि दुकान को टिन शेड में बनाकर पिछले लंबे समय से वह कारोबार कर रहे थे.