उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार की दोपहर में धूप में खड़ी एक मोटर साइकिल में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसने पास में खड़ी दो और दोपहिया वाहनों को अपने चपेट में ले लिया. जिससे पलक झपकते ही तीनों बाइक आग के गोले में तब्दील हो गईं. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अच्छी बात यह रही कि घटना में बाइक सवार बाल बाल बच गया.
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल रोड पर एक मोटर साइकिल जो कि सड़क किनारे खड़ी थी. बाइक चालक जिसका नाम रोहित वर्मा बताया जा रहा है. उसने जैसे ही अपनी बाइक स्टार्ट करने की कोशिश की और चाबी से बाइक को ऑन किया, वैसे ही बाइक के इंजन के पास से अचानक लपटें उठनी शुरू हो गईं.
यह भी पढ़ें: मॉडल ने तोड़ा रिश्ता... सनकी आशिक के इशारे पर दोस्तों ने घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज में पेट्रोल डालकर लगा दी आग- Video
रोहित कुछ समझ पाता, उससे पहले ही आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पास में ही खड़े दो और वाहनों को अपने चपेट में ले लिया. देखते ही देखते महज 3 मिनट में 3 बाइकें जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं. अच्छी बात यह रही कि इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
आग लगते ही बाजार में मच गई अफरा-तफरी
जिस वक्त बाजार में आग लगी, उस वक्त बाजार में अफरा-तफरी मच गई. लोग आग लगने वाली गाड़ी के बगल में खड़े अन्य वाहनों को तुरंत हटाने लगे. इस दौरान बाइक हटा रहा एक युवक गिर भी गया. ऐसे में वह बाइक को घसीटते हुए मौके से हटाया.