scorecardresearch
 

लखनऊ में बिस्किट फैक्ट्री में लगी आग पर दमकल की कई गाड़ियों ने पाया काबू, दो की मौत

लखनऊ के सरोजनी नगर में एक बिस्किट और रस्क फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग ने पास खड़ी एक कार को भी चपेट में ले लिया. दमकल की कई गाड़ियाों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है.

Advertisement
X
लखनऊ के बिस्किट फैक्ट्री में भीषण आग
लखनऊ के बिस्किट फैक्ट्री में भीषण आग

Lucknow fire at factory: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में एक बिस्किट और रस्क बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से पास में खड़ी एक कार चपेट में आ गई. कार जलकर खाक हो गई. मौके पर आलमबाग, बंथरा समेत कई फायर स्टेशन से दमकल की गाडियां पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल रहे. हालांकि, इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने क्या कहा?

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मेंगेष कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. हालांकि, फैक्ट्री के मालिक बेटे को आशंका है कि अभी भी कई श्रमिक अंदर फंसे हो सकते हैं. इसलिए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.

फैक्ट्री के मालिक के बेटे ने क्या कहा?

घटनास्थल पर मौजूद फैक्ट्री ओनर अखिलेश के बेटे ऋतिक के द्वारा बताया गया कि फैक्ट्री में बेकरी का काम होता था. पिछले करीब एक साल से फैक्ट्री बंद चल रही थी, फिर भी एक या दो लोग अंदर फंसे हो सकते हैं क्योंकि फैक्ट्री में वेंल्डिंग का काम हो रहा था. संभवतः वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से आग लगाना प्रतीत हो रहा है. 

Advertisement

घटनास्थल का वीडियो 

घटनास्थल का वीडियो सामने आया है. जिसमें दमलकर्मियों के साथ-साथ मौके पर पुलिस भी नजर आ रही है. दमकलकर्मी अपना गियर्स पहन आग बुझाने में जुटे हैं. फैक्ट्री बुरी तरह जलकर काली हो गई है. आग इतना भयावह लगी कि दूर से धुआं का गुबार लोगों को दिखा.

मृतकों की हुई पहचान

1. अखिलेश कुमार, पुत्र सवदंतीराम, उम्र लगभग 45 वर्ष – निवासी मवैया, चारबाग, लखनऊ (फैक्ट्री मालिक)

2. अबरार, पुत्र जाहिद, उम्र लगभग 45 वर्ष – निवासी मस्जिद वाली गली, जयराजपुरी कॉलोनी, सरोजिनी नगर, लखनऊ.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement