अहमदाबाद के सैजपुर-बोघा इलाके में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब हेवमोर डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर की बैटरी से चलने वाली आइसक्रीम वैन में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग चार्जिंग के दौरान ओवरलोड के कारण लगी, जिससे तीन वैन जलकर खाक हो गईं. घटना सुबह करीब 6:12 बजे की है, जब फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया. टीम ने मौके पर पहुंचकर 7:25 बजे तक आग पर काबू पा लिया.
जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त दो मंजिला मकान में पांच लोग फंसे हुए थे. इनमें से दो ने जान बचाने के लिए पहली मंजिल से छलांग लगा दी, जिसमें से एक को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बाकी तीन लोग बाल्कनी के जरिए पास की छत पर चढ़े और सुरक्षित नीचे उतर आए.
यह भी पढ़ें: 9 महीने के बच्चे ने निगला LED बल्ब, अहमदाबाद में सफल सर्जरी से ऐसी बची जान
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को जान बचाते हुए देखा जा सकता है. जिस इमारत में यह घटना हुई, वह रिहायशी इलाके में स्थित है और मकान किराए पर आइसक्रीम कंपनी को डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर के रूप में दिया गया था. आग की वजह से पूरे क्षेत्र में घना धुआं फैल गया, जिससे आसपास के लोग घबरा गए.
देखें वीडियो...
फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट व ओवरलोड को आग की वजह माना जा रहा है. गनीमत रही कि कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.