पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में बीती देर रात जिम संचालक की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. मृतक जिम चलाने के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि प्रॉपर्टी डीलिंग के विवाद में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा और घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वारदात मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव की है. जहां धरना गांव के रहने वाले अरविंद यादव गांव में ही अपने घर के पास जिम चलाते थे. साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे.
यह भी पढ़ें: प्लानिंग, मर्डर और टशन... 3 VIDEOS में पटना के पारस अस्पताल में शूटआउट की खूनी कहानी
सोमवार रात तकरीबन 10:30 के आसपास बाइक से अज्ञात हमलावर पहुंचे और अरविंद यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में दहशत फैल गई. उधर गोली लगने से घायल अरविंद यादव को परिजनों द्वारा वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही चंदौली के पुलिस अधीक्षक भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि 112 के माध्यम से रात 11 बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई कि कहीं गोली चली है. उसके बाद तत्काल पुलिस फोर्स यहां पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की.
पूछताछ से पता चला कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अरविंद यादव नाम के व्यक्ति को गोली मारी गई है. आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद ली जा रही है. प्रॉपर्टी विवाद के एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है.