यूपी के मेरठ में बीते मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. नौचंदी मेले में गुब्बारा बेचने आए राजस्थान के एक परिवार की मासूम बच्ची को कार ने टक्कर मार दी. बच्ची सड़क किनारे खेल रही थी. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.
पूरा मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के नौचंदी मेले के गेट का है, जहां राजस्थान निवासी खानाबदोश जयवीर, अपनी बुजुर्ग मां करणी देवी, पत्नी सविता और बच्चों के साथ 26 मई को आया था. यह लोग गुब्बारे और खिलौने बेचने का काम करते हैं. मंगलवार रात 10:30 बजे जयवीर की 2 साल की बेटी काजल यहां एक शोरूम के पास सड़क किनारे दादी के साथ बैठी खेल रही थी. इसी दौरान एक इको स्पोर्ट कार ने बच्ची को टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें: जालौन: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
टक्कर मारने के बाद कार चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं, घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद पीड़ित परिवार में मातम छा गया. बच्ची के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है.
बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया तो पुलिस हरकत में आई. कुछ ही देर में गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया. साथ ही गाड़ी चला रहे ड्राइवर को भी पकड़ लिया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: Ghazipur Accident: क्षत-विक्षत शव, सड़क पर खून ही खून... गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत
मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि थाना नौचंदी क्षेत्र में राघव कुंज एक कॉलोनी पड़ती है. पास में ही नौचंदी मेला चल रहा है, जहां पर कुछ लोग सामान बेचते हैं. उन्हीं में से एक व्यक्ति जो गुब्बारे बेच रहा था उसकी बेटी पास में खेल रही थी. इसी दौरान इको स्पोर्ट गाड़ी से उस बच्ची को टक्कर लग गई. बच्ची को फौरन अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
फिलहाल, आरोपी ड्राइवर और गाड़ी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.