scorecardresearch
 

समलैंगिक ऐप से बुलाकर करते थे लूट, नोएडा पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऐप के जरिए लोगों को बुलाते थे, फिर हथियार के बल पर लूट लेते थे. पुलिस को इनसे 79 हजार रुपए लूट और हापुड़ की एक वारदात का पता चला है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम दक्ष, भूपेंद्र, जय राघव और हनी हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी समलैंगिक डेटिंग ऐप पर लोगों से दोस्ती कर उन्हें मिलने के बहाने सुनसान जगहों पर बुलाते थे, फिर हथियार दिखाकर उनसे लूटपाट करते थे.

एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि एक पीड़ित की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. 17 अप्रैल को आरोपियों ने हर्ष नामक व्यक्ति को स्टेलर जिमखाना के पास बुलाकर उसकी कार में बैठाया और फिर हथियार दिखाकर उससे 79 हजार रुपये मोबाइल से ट्रांसफर करवा लिए.

यह भी पढ़ें: Video: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वॉक कर रही महिला पर डॉग अटैक, बचने की कोशिश में पोडियम से गिरी, हालत गंभीर

इस रकम में से 64 हजार रुपए से उन्होंने आईफोन खरीदा, 15 हजार रुपए नकद लिए और बाकी रकम एक कैफे के बारकोड पर ट्रांसफर करवा ली.

जांच में सामने आया कि यह गिरोह पहले भी हापुड़ में एक व्यक्ति से 25 हजार रुपए नकद और सोने की चेन लूट चुका है. लूटी गई रकम को आरोपी मौज-मस्ती, महंगे गैजेट्स और घूमने-फिरने में खर्च कर देते थे. पुलिस अब गिरोह की अन्य वारदातों की भी जांच कर रही है. अन्य घटनाओं का भी जल्द खुलासा किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement