उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 20 अक्टूबर को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला था. हर कोई इसे खुदखुशी मान रहा था. लेकिन जांच के दौरान पुलिस को कई चौंका देने वाली बातें पता लगीं. जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया. दरअसल युवक की शादी तय चुकी थी और वो रोज अपनी होने वाली पत्नी से देर रात तक बात करता था. दोनों बेहद खुश थे और आने वाले नए जीवन को लेकर सपने संजो रहे थे.
इस दौरान देवर भी अपनी होने वाली भाभी से बात करने लगा. हंसी मजाक के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. लेकिन बड़ा भाई रतिन इनके प्यार में बड़ा रोड़ा था, जिसे रास्ते से हटने के लिए साजिश रची गई.
होने वाली भाभी के प्यार में पड़कर छोट ने की बड़े भाई की हत्या
एक दिन छोटा भाई अपने बड़े भाई के साथ शौच पर निकला. प्लानिंग के तहत उसने तलाब किनारे उसने बड़े भाई के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को पेड़ से लटका दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस बीच पुलिस कुछ शक हुआ और परिवार के फोन सर्विलांस पर लगा दिए.
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस को कई चौंका देने वाली बातें पता चली, पुलिस ने तुरंत ही मृतक के छोटे भाई को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इस घटना पर सीओ वंदना सिंह ने बताया कि 19 अक्टूबर को बिबली गांव के खेत में एक युवक की लाश लटकी मिली थी. जांच के दौरान पता चला मृतक के छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या थी क्योंकि वो अपनी भाभी के प्यार में पढ़ गया था. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है.