scorecardresearch
 

यूपी: ट्रैक्टर पर DJ, कान फाड़ साउंड और बर्थडे पार्टी... तभी आ गई पुलिस, नाच-गाने के बीच मची भगदड़

Deoria News: डीजे की तेज आवाज से इलाका गूंज रहा था. मौके पर जमकर नाच-गाना चल रहा था. इस शोर शराबे से आसपास के लोगों को परेशानी होने लगी तो कुछ लोग पार्टी कर रहे युवकों के पास पहुंचे और उन्हें तेज DJ बजाने से मना किया. इस पर कुछ युवक उग्र हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए. 

Advertisement
X
देवरिया पुलिस ने बाइक और डीजे को किया सीज
देवरिया पुलिस ने बाइक और डीजे को किया सीज

यूपी के देवरिया में जन्मदिन की पार्टी में हुड़दंग करना युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने एक्शन लेते हुए 9 बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदा डीजे सिस्टम सीज कर दिया. दरअसल, युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे रखकर तेज आवाज में गाना चला रहे थे. जब आसपास के लोगों ने रोका तो युवक मारपीट पर उतारू हो गए. शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक भाग खड़े हुए. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर मिले सामान को सीज कर दिया. 

बता दें कि पूरी घटना देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र की है. जहां बीते रविवार को करीब दो दर्जन युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. युवक बाइक से पहुंचे थे और अपने साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर डीजे सिस्टम भी लाए थे. डीजे की तेज आवाज से इलाका गूंज रहा था. मौके पर जमकर नाच-गाना चल रहा था. इस शोर शराबे से आसपास के लोगों को परेशानी होने लगी तो कुछ लोग पार्टी कर रहे युवकों के पास पहुंचे और उन्हें तेज DJ बजाने से मना किया. इस पर कुछ युवक उग्र हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए.

ट्रैक्टर पर लादकर थाने ले जाई गई बाइकें

 

लिहाजा मोहल्ले वालों को वापस लौटना पड़ा. लेकिन उन्होंने कुछ देर और इंतजार किया और जब युवक नहीं माने तो पुलिस से शिकायत की. जिसपर भटनी थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार मौके पर पंहुचे. पुलिस फोर्स को देख कुछ युवक मौके से भाग निकले. ट्रैक्टर-ट्रॉली वाला भी भाग निकला. इसी बीच मौके पर मिले युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. साथ ही सभी बाइकों को ट्रैक्टर पर लदवाकर थाने भिजवा दिया. 

Advertisement

पकड़े गए युवकों के अभिभावकों को थाने बुलाया गया और दुबारा ऐसा न करने की हिदायत देते हुए सभी को रिहा कर दिया गया. हालांकि, मामले में कार्रवाई करते हुए 9 बाइकों और DJ लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया गया. लोगों ने बताया कि आजकल हंगामा करते हुए सार्वजनिक जगहों पर इस तरह सेलिब्रेशन करने का चलन बढ़ गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement