scorecardresearch
 

UP: देवरिया में पुलिस कस्टडी से भागे पशु तस्कर का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

उत्तर प्रदेश के देवरिया में मंगलवार को पुलिस की कस्टडी से भाग रहे एक वांछित पशु तस्कर की मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हुआ है और पुलिस कस्टडी में उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
बलिया में पशु तस्कर का एनकाउंटर. (Photo: Representational )
बलिया में पशु तस्कर का एनकाउंटर. (Photo: Representational )

उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक वांछित पशु तस्कर घायल हो गया. एक एजेंसी के मुताबिक तस्कर ने एक पुलिस अधिकारी से पिस्तौल छीन ली थी और हिरासत से भागने की कोशिश करते हुए गोली चला दी थी. 

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान परसिया करकटही निवासी दिलीप सोनकर के रूप में हुई है और उसे मंगलवार रात एक विशेष अपराध-विरोधी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान बनकटा थाने की एक पुलिस टीम ने मवेशियों से भरे एक पिकअप ट्रक को रोका और सोनकर को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: सीमा पार अवैध हथियारों की तस्करी, सांप्रदायिक दंगों की साजिश... पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर-टेरर मॉड्यूल पर कसा शिकंजा

उसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए. हालांकि, पेट दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय सोनकर ने दास नरहिया मोड़ के पास पुलिस एस्कॉर्ट को शौच करने का कहकर धोखा दिया.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में पुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी वांछित पशु तस्कर गिरफ्तार

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही वह वाहन से बाहर निकला, उसने उप-निरीक्षक की पिस्तौल छीन ली और भागने की कोशिश करने से पहले पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी.

क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय कुमार रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और बाद में उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने आगे बताया कि सोनकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पुलिस हिरासत में उसका इलाज चल रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement