देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही विपक्ष पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल से केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है. एक बात तय है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का मस्तक ऊंचा हुआ है. पूरी दुनिया गंभीरता से सुनती है कि भारत क्या बोल रहा है?
रक्षा मंत्री ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि नरेंद्र मोदी 2024 में पीएम न बनें. मगर, हमारे प्रधानमंत्री ने देश की जनता पर विश्वास जताया है. विपक्ष कहता है कि मोदी ने लोकतंत्र की हत्या की है. इस पर हमारा सवाल है, अगर लोकतंत्र की हत्या हुई तो आप कई स्टेट में चुनाव कैसे जीते?
'अगर लोकतंत्र की हत्या हुई है तो वो कांग्रेस ने की'
राजनाथ सिंह ने कहा कि सच्चाई ये है, अगर लोकतंत्र की हत्या हुई है तो वो कांग्रेस ने की है. अब विपक्ष एकजुट होकर जनता की आंख में धूल झोककर राजनीति करना चाहता है. ऐसा कभी नहीं होगा. बीजेपी ने कभी जाति के नाम पर नहीं बल्कि भाईचारे और विकास के नाम पर राजनीति की है.
'15 बार वहां के सांसदों ने उठकर तारीफ की'
सिंह ने आगरा लोकसभा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा में आयोजित जनसभाओं में कहा कि पीएम मोदी ने अमेरिका की यात्रा की है. सबने देखा जब उन्होंने भाषण दिया. 15 बार वहां के सांसदों ने उठकर तारीफ की. यकीन दिलाता हूं कि जल्द भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर होगी. गांव, गरीब, बेरोजगार, महिलाओं का सम्मान, हर घर शौचालय, हर घर सिलेंडर, व्यापारियों की सुरक्षा ये सब काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है.
'हमने सीमा पार जाकर दुश्मनों को सबक सिखाया'
उन्होंने हर घर में नल से जल भेजने का काम किया है. कोरोना में जो काम और फैसले पीएम ने लिए वो ऐतिहासिक थे. रक्षा मंत्री होने के नाते कहता हूं कि आज हमारा भारत एक मजबूत देश बन चुका है. हमने सीमा पार जाकर दुश्मनों को सबक सिखाया है. आज G-20 जैसे बड़े सम्मेलन भारत में हो रहे हैं. हम उसकी अगुवाई कर रहे हैं, ये गर्व की बात है.
'जल्द अयोध्या में भव्य राममंदिर भी देखने को मिलेगा'
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाने का काम किया. देश और हमारा प्रदेश लगातार विकास के पथ पर है. हमें जल्द अयोध्या में भव्य राममंदिर भी देखने को मिलेगा. हमने जो कहा वो किया. उसके बाद भी विपक्ष अनर्गल आरोप लगाता रहता है. आज भी रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है. हमारे कई युवा वहां फंसे हुए थे, जिनके लिए मोदी जी ने पुतिन सहित अन्य राष्ट्राध्यक्षों को फोन किए और 4 घंटे युद्ध रुकवाकर सभी युवाओं को भारत वापस लाया गया.
रक्षा मंत्री ने कहा, जब कांग्रेस सरकार में पीएम थे तो वो लाचारी व्यक्त करते थे. वहीं पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया. स्वास्थ के क्षेत्र में तमाम योजनाएं चलाईं. आज यूपी में 13 एक्सप्रेसवे हैं. योगी सरकार में यूपी की तस्वीर बदल रही है. बतौर रक्षा मंत्री वादा करता हूं कि देश नहीं झुकने दूंगा.