scorecardresearch
 

मुर्दा रिश्तेदार हो गए 'जिंदा'! मुजफ्फरनगर में 15 करोड़ की जमीन हड़पने की साजिश का खुलासा

मुज़फ्फरनगर में चाचा समरपाल पर परिवार के तीन मृतक सदस्यों को फरवरी 2025 में जिंदा दिखाकर, उनके फर्जी एफिडेविट से ₹15 करोड़ की जमीन अवैध रूप से आबादी में घोषित कराकर कब्जाने का आरोप है. पीड़ित परिवार ने निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर कड़ी धाराएं लगाने की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय से गुहार लगाई है.

Advertisement
X
शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित (Photo- ITG)
शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित (Photo- ITG)

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में जमीन के लिए एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक चाचा पर परिवार के ही तीन मृतक सदस्यों को जिंदा दिखाकर उनके फर्जी एफिडेविट तहसील में जमा कराने का आरोप है. 

आरोप है कि समरपाल नाम के चाचा ने ₹15 करोड़ की 15 बीघा जमीन को अवैध तरीके से आबादी में घोषित कराकर कब्जाने की साजिश रची. पीड़ित परिवार ने अब एसएसपी कार्यालय पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.

मृतक के परिजन श्रवण कुमार ने शिकायत की कि उनके बहनोई की यह जमीन है, जिसे हड़पने के लिए चाचा समरपाल ने फर्जीवाड़ा किया. श्रवण कुमार ने बताया कि जिनके एफिडेविट लगाए गए थे, वे तो 10-12 साल पहले मर चुके हैं, लेकिन फरवरी 2025 में उन्हें तहसीलदार के यहां जिंदा दिखाया गया. 

उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भी असंतोष जताया, कहा कि पहले दर्ज मुकदमे में 338 बीएनएस जैसी जरूरी धारा नहीं लगाई गई, जिससे आरोपियों को लाभ मिल रहा है.

पीड़ित परिवार ने एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी ग्रामीण ने पुष्टि की कि एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें मृत लोगों के फर्जी एफिडेविट लगाकर जमीन से लाभ लेने की कोशिश की गई है. उन्होंने बताया कि सीओ भोपा की जांच के बाद एसएसपी सर के आदेश से थाना भोपा पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. 

Advertisement

एसपी ग्रामीण ने कड़ी वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि मामले में डिटेल इन्वेस्टिगेशन की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement