scorecardresearch
 

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात 46 IAS अफसरों के ट्रांसफर

योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. उत्तर प्रदेश सरकार ने संजय प्रसाद को वर्तमान विभागों के साथ-साथ फिर से प्रमुख सचिव गृह बना दिया है.

Advertisement
X
यूपी में 46 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
यूपी में 46 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. उत्तर प्रदेश सरकार ने संजय प्रसाद को फिर से प्रमुख सचिव गृह नियुक्ति किया है.

दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव, गृह, वीज़ा,  पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, यूपी शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है.

एल वेंकटेश्वरलू को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, निदेशक, जनजाति विकास उत्तर प्रदेश, प्रबंध निदेशक, यूपी सिडको निदेशक, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा निदेशक, छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है.

राजेश सिंह को बनाया गया प्रमुख सचिव होमगार्ड

राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया है. BL मीणा को प्रमुख सचिव, होम गार्ड विभाग के प्रभार से मुक्त किया गया है. हालांकि, वह प्रमुख सचिव उद्यान, रेशम, खाद्य प्रसंस्करण तथा होमगार्ड विभाग के प्रमुख सचिव बने रहेंगे.

Advertisement

आलोक कुमार सेकंड प्रमुख सचिव, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, सार्वजनिक उद्यम, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम, उत्तर प्रदेश के प्रभाव से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा NRI विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है.

नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव, पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभाव से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव, प्रबुद्ध शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का प्रभार प्रदान किया गया है. वीणा कुमारी मीना प्रमुख सचिव आयुष विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभाव से मुक्त किया गया.

संजय को इन विभागों का अतिरिक्त प्रभार

संजय प्रसाद को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट, सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है.

अनिल गर्ग को मिली ये जिम्मेदारी

अनिल गर्ग स्टेट नोडल ऑफ़िसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रभार से अवमुक्त किया गया हैं. वह प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन, प्रति भूमि विकास, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा, उत्तर प्रदेश शासन, अध्यक्ष पैक्ट,  स्टेट नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम बने रहेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement