scorecardresearch
 

ये कैसा शिक्षक?... वॉशरूम में लगाया कैमरा, लड़कियों पर रखता था नजर

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक प्राइमरी स्कूल के टीचर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी टीचर जिस घर में किराए पर रहता था, वहीं किराए पर रहने वाले एक परिवार की महिलाओं और लड़कियों पर बुरी नजर रखता था. इसके लिए उसने वॉशरूम में कैमरा भी लगा दिया था.

Advertisement
X
लड़कियों और महिलाओं पर गंदी नजर रखता था टीचर
लड़कियों और महिलाओं पर गंदी नजर रखता था टीचर

यूपी के बस्ती में एक चौंकाने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक प्राइमरी स्कूल के टीचर अली आजम पर घिनौना आरोप लगा है. जिसमें शिकायकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि आरोपी अली आजम ने बेटियों के नहाने की जगह पर चोरी से CCTV कैमरा लगा दिया था. शिकायतकर्ता का कहना है कि शिक्षक अली आजम अश्लील वीडियो देखने का आदी था और इसी बुरी आदत के चलते उसने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी. आरोप है कि वह हिंदू परिवार की बेटियों पर बुरी नजर रख रहा था और उनकी निजी गतिविधियों को छिपकर रिकॉर्ड भी करता था.

दरअसल, सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले शिकायतकर्ता राजीव बस्ती में अपने परिवार के साथ किराए के कमरे में रहते हैं. यहां रहकर वह एक जॉब करते हैं. जिस मकान में वह किराए पर रहते हैं, उसी में प्राइमरी स्कूल का शिक्षक अली आजम भी रहता है. आजम जब से शिफ्ट हुआ था, तब से उसकी गतिविधियां कुछ संदिग्ध लग रही थीं. ऐसे में राजीव उसपर लगातार नजर रख रहे थे. इसी बीच उन्हें शक हुआ कि अली आजम उनके परिवार की महिलाओं और लड़कियों पर बुरी नजर रख रहा है. 

यह भी पढ़ें: महिला टीचर ने छात्रा से की मारपीट, प्राइवेट पार्ट्स पर पहुंचाई चोट, POCSO के तहत केस

इस पर उन्होंने उसके कमरे के आसपास जांच की तो पाया कि अली आजम ने अपने कमरे के एक कोने में एक कैमरा लगाया है. जिसकी दिशा, जहां उनके घर की महिलाएं नहाती थीं उधर और आंगन की ओर था. 

Advertisement

अली आजम यहां से उनके घर की महिलाओं और बेटियों को नहाते हुए अपने मोबाइल पर देखता था. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम ने CCTV को बरामद करते हुए आरोपी को थाने ले गई. इतना ही नहीं राजीव कुमार का तो यह भी आरोप है कि अली आजम किराए के रूम का गलत इस्तेमाल कर रहा था और अक्सर कमरे पर लड़कियों को भी लेकर आता था.

तीन माह पहले भी अली आजम एक लड़की को कमरे पर लेकर आया था.  जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की और अली आजम को रंगे हाथ पकड़ भी लिया था. हालांकि, उस वक्त अली आजम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement