scorecardresearch
 

एक महीने की मेहनत के बाद पुलिस ने खोजा DRM की बेटी का चोरी हुआ जूता

ओडिशा के संबलपुर के डीआरएम विनीत सिंह की बेटी मानवी सिंह के कीमती जूते लखनऊ मेल एक्सप्रेस से चोरी हो गए थे. कई दिनों तक चली लंबी पड़ताल के बाद आखिरकार बरेली जीआरपी पुलिस ने डीआरएम की बेटी का कीमती जूता ढूंढ निकाला है. जिस महिला के पास से जूते बरामद हुए, वह डॉक्टर है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

कई दिनों तक चली लंबी पड़ताल के बाद आखिरकार बरेली जीआरपी पुलिस ने डीआरएम की बेटी का कीमती जूता ढूंढ निकाला है. ओडिशा के संबलपुर के डीआरएम विनीत सिंह की बेटी मानवी सिंह के कीमती जूते लखनऊ मेल एक्सप्रेस से चोरी हो गए थे. 

इस मामले में 5 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई गई और जूता ढूंढने के लिए पुलिस महकमे को लगा दिया गया. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद बरेली के जीआरपी पुलिस ने कीमती जूते को ढूंढ निकाला है. 

बताया जा रहा है कि जो जूता चोरी हुआ था, वह 10 हजार रुपये का था. दरअसल, जिस लखनऊ मेल एक्सप्रेस में डीआरएम की बेटी मानवी बैठी हुई थी, उसी बर्थ के पास से महिला यात्री बैठी थी. मानवी को शक था कि उसी महिला यात्री ने उनके कीमती जूते चोरी किए हैं इसलिए पुलिस अधिकारियों को उस महिला को ढूंढा.

जीआरपी पुलिस ने महिला से जब पूछताछ की तो जूते बरामद हो गए. महिला इस समय पेशे से डॉक्टर हैं और बरेली में ही चिकित्सक सेवाएं दे रही हैं. वह मूल रूप से ओडिशा की निवासी बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस सीट पर रेलवे अधिकारी की बेटी का टिकट पंजीकृत था उसी सीट के बराबर में महिला डॉक्टर का टिकट भी था.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने इसीटिकट के आधार पर महिला की तलाश शुरू की और कई दिनों की तलाश के बाद महिला को तलाशने में पुलिस  कामयाब हुई. पूछताछ में महिला ने इस बात को कबूला और गलती से जूते पहनकर आने की बात कही. पुलिस ने जूते को बरामद भी कर लिया. 

 

Advertisement
Advertisement