उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र में उस वक्त अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला, जब दूध से लबालब एक टैंकर पलट गया. यहां जैसे ही गांव वालों को दूध टैंकर पलटने की भनक लगी, लोग बाल्टी, डिब्बे, गैलन और जो भी बर्तन हाथ आया लेकर मौके पर टूट पड़े. क्या बच्चे, बूढ़े, महिलाएं-हर कोई दूध की ‘लूट’ में शामिल हो गया.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे लोग दूध के टैंकर में बर्तन डुबो-डुबोकर भर रहे हैं. कई लोग तो लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे. यह हादसा मुज़फ्फरनगर से बागपत आने के दौरान हुआ औरे एक मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया.
यह भी पढ़ें: अमेठी में रिफाइंड से लदा टैंकर पलटा, तेल लूटने की मची होड़, कीचड़ से भी छान–छानकर बर्तनों में भर ले गए ग्रामीण
टैंकर चालक के भाई ने बताया कि मोड़ पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ा गया, जिससे टैंकर पलट गया और ड्राइवर घायल हो गया. हादसे के बाद लोग मदद करने के बजाय बाल्टी और अन्य बर्तन लेकर पहुंच गए व दूध लूटने लगे. पुलिस ने बताया कि दूध से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ड्राइवर घायल हो गया. टैंकर पलटते ही आसपास के लोग दूध लूटने के लिए मौके पर बर्तन लेकर पहुंच गए और दूध लूटने लगे.
दूध लूटने के लिए जमा हो गई भारी भीड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूध लूटने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुई है. लोग बाइक और साइकिल से दूध लूटने के लिए पहुंचे हैं. आलम यह है कि जिस जगह पर टैंकर पलटा है, वहां से लेकर सड़क पर कई मीटर तक लोगों की भीड़ एकत्रित है.