उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में चार यूट्यूबर्स की सड़क हादसे में मौत के बाद उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है. आस-पास के इलाकों में इन यूट्यूबर्स के बारे में चर्चा हो रही है. जिस समय ये हादसा हुआ था, यूट्यूबर्स अमरोहा के गजरौला से बर्थडे सेलिब्रेशन कर वापस बुलंदशहर लौट रहे थे.
जिन यूट्यबर्स की इस हादसे में मौत हुई है, उनकी पहचान लकी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज के रूप में हुई है. ये चारों युवक मिलकर राउंड 2 वर्ल्ड चैनल चलाते थे और कॉमेडी कॉन्टेंट तैयार करते थे. सोशल मीडिया पर इनके अच्छी तादाद में सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स थे.जहां यूट्यूब पर दो मिलियन (20 लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा फेसबुक पर भी करीब दो लाख फॉलोअर्स हैं.
बर्थडे सेलिब्रेशन कर वापस लौट रहे थे यूट्यूबर्स
पुलिस के मुताबिक, जब ये चारों युवक बर्थडे सेलिब्रेशन से लौटकर घर जा रहे थे, तभी उनकी मारुति सुजुकी अर्टिगा कार सामने से आ रही महिंद्रा की बोलेरो कार से टकरा गई. इसमें मौके पर ही चारों युवक की मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद तुरंत घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और एम्बुलेंस की व्यवस्था कर गंभीर रूप से घायल यूट्यूबर्स को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने क्या बताया?
हसनपुर के सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि यह हादसा रविवार रात अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के मनोटा पुलिस के पास हुआ था. यहां तेज स्पीड से आ रही दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में सवार छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.