scorecardresearch
 

आगरा की हवा साफ बताने के लिए किया बड़ा 'झोल', स्प्रिंकलर से पानी के छिड़काव का वीडियो वायरल

आगरा में नगर निगम की तरफ से किए गए कार्यों से वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया. लेकिन निगम भवन पर लगे स्वचालित मॉनिटरिंग स्टेशन पर वाटर स्प्रिंकलर के इस्तेमाल पर विवाद खड़ा हो गया है. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और स्प्रिंकलर हटाने का आदेश जारी किया.

Advertisement
X
आगरा में प्रदूषण घटाने के लिए लगाया जुगाड़,
आगरा में प्रदूषण घटाने के लिए लगाया जुगाड़,

उत्तर प्रदेश के आगरा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार के लिए नगर निगम के प्रयासों के बावजूद एक विवादास्पद घटना ने सबका ध्यान खींचा है. नगर निगम भवन की छत पर लगे स्वचालित एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन पर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मॉनिटरिंग स्टेशन पर पिछले पांच दिनों से पानी का छिड़काव किया जा रहा था, जिसका उद्देश्य स्पष्ट नहीं था.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आगरा कार्यालय को इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा और उनकी टीम ने मौके पर निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि निगम की छत पर दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्प्रिंकलर लगाया गया था, जबकि उस समय हवा उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की तरफ से बह रही थी. प्रदूषण विभाग की टीम को जानकारी मिली कि यह स्प्रिंकलर नगर निगम ने ही लगाया था.

आगरा में प्रदूषण घटाने के लिए लगाया जुगाड़

इस मामले पर सफाई देते हुए डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि उन्होंने नगर निगम के पर्यावरण इंजिनियर पंकज भूषण से बात की और स्प्रिंकलर को हटाने का आदेश दिया. आगरा में ताजमहल की मौजूदगी के चलते वायु प्रदूषण पर बारीकी से नजर रखी जाती है. शहर में AQI मापने के लिए विभिन्न स्थानों पर पांच स्वचालित मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए गए हैं. नगर निगम भवन के अलावा आवास विकास कॉलोनी, शास्त्रीपुरम, मनोहरपुर, शाहजहां पार्क और रोहता में ये स्टेशन स्थापित हैं.

Advertisement

उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, नवंबर में AQI की स्थिति अस्थिर रही है. 1 नवंबर को AQI 176 था, जो 12 नवंबर तक 138 पर आ गया. 2023 में आगरा में 337 गुड डे दर्ज किए गए, जबकि इस साल अब तक 254 गुड डे हो चुके हैं. हालांकि, इस स्प्रिंकलर घटना ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव का वीडियो वायरल

बता दें, आगरा नगर निगम में लगे वायु प्रदूषण की जांच के लिए स्वचालित सिस्टम में 11 नवंबर को 127, 12 नवंबर को 138, और 13 नवंबर को 260 म्यू ग्राम प्रति घन मीटर का डेटा मिला है. नगर निगम से करीब सात किलोमीटर दूर वायु प्रदूषण जांच का एक सिस्टम उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय की छत पर लगा हुआ है.  जिसमें 11 नवंबर को 108, 12 नवंबर को 140 और 13 नवंबर को 159 म्यू ग्राम प्रति घन मीटर का डेटा मिला. 

दोनों डाटा के मिलन पर यह स्पष्ट होता है कि आगरा नगर निगम  का वायु प्रदूषण 11 नवंबर को उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आगरा कार्यालय से 19 म्यू ग्राम प्रति घन मीटर अधिक रहा है. जबकि 12 नवंबर को बोर्ड ऑफिस का वायु प्रदूषण नगर निगम से 02 म्यू ग्राम प्रति घन मीटर अधिक रहा है. 13 नवंबर यानी बुधवार को नगर निगम के आसपास का वायु प्रदूषण उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ऑफिस के आसपास के वायु प्रदूषण से 48 म्यू ग्राम प्रति घन मीटर अधिक रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement