scorecardresearch
 
Advertisement

मां ने बेटे को साड़ी से बांधकर 10वें फ्लोर से लटकाया, रोंगटे खड़े करने वाला Video Viral

मां ने बेटे को साड़ी से बांधकर 10वें फ्लोर से लटकाया, रोंगटे खड़े करने वाला Video Viral

Social media पर सांसों को थमा देने वाला एक Video Viral हो रहा है. Video Faridabad के Sector-82 का है. यहां Florida Society से एक मां ने अपने ही बेटे को साड़ी से बांध कर 10वें फ्लोर से 9वें फ्लोर पर भेजने के लिए लटका दिया. Video इतना खौफनाक है कि जरा सी चूक से बच्चे की जान चली जाती. जिसने भी ये वीडियो देखा वो हैरान रह गया. वीडियो में कुछ देर बाद वो महिला अपने बेटे को वापस ऊपर खींचते भी नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि 9वें फ्लोर पर उस महिला का कोई कपड़ा गिर गया था जिसे उठाने के लिए उसने अपने बेटे की जान को जोखिम में दाल दिया. देखिए ये खौफनाक वीडियो.

Advertisement
Advertisement