Karnataka की राजधानी Bengaluru में बीते दिनों एक Krishi Mela 2021 में ‘Krishna’ नाम का एक (Bull) खूब सुर्खियां बटोर गया, दरअसल, इस Bull के लिए लोगों ने 1 करोड़ 1 (Crore Rupees For Bull) तक की बोली लगा दी, Krishna नाम के Bull मालिक का कहना है कि Market में इसके सीमेन (Sperm) की काफी डिमांड है, इसके सीमेन (Sperm) का 1 Doze (1 Thousand) हजार रुपए में बिकता है, मेले में ये सांड लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. लोगों ने इसके साथ खूब Selfie खिंचवाई. देखें ये वीडियो.