दुनिया में जाने कितने ऐसे लोग हैं, जो दो वक्त की रोटी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. बहुतों की उम्र ही इस मेहनत को करने में निकल जाती है, लेकिन आखिर में हाथ लगती है, तो बस वही दो वक्त की रोटी. इससे ज्यादा मिल ही नहीं पाता. इसी बात की याद दिलाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग शख्स को रोते हुए देखा जा सकता है. वो बताते हैं कि करीब 45 साल से सिर पर पतीला रखकर काम कर रहे हैं. 10 रुपये के दो लड्डू बेचते हैं. उनका रोना ही लोगों को इमोशनल कर रहा है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है.
वीडियो को chef_pathik नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें बुजुर्ग रोते हुए कहते हैं, 'लड्डू 10 के दो. 40 साल हो गए, 45 साल पतीला सिर पर रखा हुआ है.' इस पर वीडियो बनाने वाला शख्स पूछता है कि इतने साल से ऐसे ही लड्डू बेच रहे हो. फिर बुजुर्ग अपने आंसू पोंछते हुए बोलते हैं, 'ऐसे ही लड्डू बेच रहे हैं.' इसके बाद वो अपना पेट दिखाते हुए कहते हैं कि पेट तो भूखा है. इस वीडियो को 4.1 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. जबकि 5.32 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर कहा, 'गाजियाबाद के लोगो से विनम्र निवेदन है कि कृपया कर इन दादा जी की ज्यादा से ज्यादा मदद करें.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जीवन की यात्रा बहुत अजीब सी है. कोई बहुत पैसे में डूबा है तो कोई इतना कि हर चीज से दुखी है.' वहीं तीसरा यूजर पोस्ट पर कमेंट कर लिखता है, 'घर की मजबूरी कुछ भी करवाती है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'भाई ये गरीबी बहुत रुलाती है.' कई अन्य लोग कमेंट सेक्शन में बुजुर्ग शख्स के लिए मदद की पेशकश कर रहे हैं. जबकि कुछ का कहना है कि माता पिता को इस उम्र में काम नहीं करवाना चाहिए.