सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को अजीबो गरीब हील्स पहने देखा जा सकता है. इसमें चूहा पिंजड़े में बंद नजर आ रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोगों की इस पर निगाहें ठहर रही हैं. इसे अभी तक 107 मिलियन लोगों ने देख लिया है.
महिला ने ये हील्स न्यूयॉर्क फैशन वीक में पहनी थीं. इसका वीडियो 10 फरवरी को Janette Ok ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को दुनिया भर के लोगों ने देखा है.
लोगों ने इस पर तरह तरह के रिएक्शंस दिए हैं. वायरल वीडियो में एक महिला को जूतों के साथ जुड़े हुए हील्स पहने हुए देखा जा सकता है. इन हील्स में पिंजड़े दिख रहे हैं, जिनके अंदर नकली चूहे बंद हैं.
चूहे और पिंजड़े वाली हील्स को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब रिएक्शंस दिए हैं. वीडियो शेयर किए जाने के बाद तुरंत वायरल हो गया. इस तरह के फैशन को देखकर लोग कमेंट सेक्शन में हैरानी जता रहे हैं.
कई लोगों को इस तरह की हील वाले सैंडल काफी बोल्ड लगे. एक यूजर ने कहा, 'मुझे आपकी पर्सनेलिटी पसंद है.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'न्यूयॉर्क सिटी के इकोसिस्टम के लिए फ्रेंडली फैशन इकोसिस्टम है.' हालांकि कई लोगें ने इनकी आलोचना है.
एक यूजर लिखता है, 'जानवरों का शोषण.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'भले ही चूहे असली न हों, फिर भी ऐसी चीज का प्रचार क्यों करना? मैं ये नहीं समझ सकता कि कुछ मनुष्य कितने बुद्धिहीन हो सकते हैं.'
तीसरे यूजर ने कहा, 'ये मुझे उन जूतों की याद दिलाते हैं जो मैंने बहुत पहले देखे थे (मैं 76 साल का हूं!) और उनमें पिंजड़ों के बजाय फिशबोल थे, जिनमें गोल्डफिश थीं.'