कई लोगों को देश और दुनिया घूमने का शौक होता है. इनके सोशल मीडिया पर आपको उनके इस शौक और अनुभव से जुड़ी ढेरों तस्वीरें मिल जाएंगी. ऐसी ही एक महिला Alexandra Blodgett ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ शेयर किया. ये थोड़ा हैरान करने वाला है. दरअसल एलैग्जेंड्रा हाल में ग्वातेमाला गईं जहां उन्होंने अनोखा पिज्जा ट्राई किया.
सक्रिय ज्वालामुखी पर पका पिज्जा
ये पिज्जा असल में एक सक्रिय ज्वालामुखी पर पकाकर तैयार किया गया था. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया उसमें वे एक ज्वालामुखी पर पके पिज्जा का आनंद ले रही हैं. एलैग्जेंड्रा ने इसके कैप्शन में लिखा. ग्वातेमाला आए हैं ज्वालामुखी पर पका पिज्जा खाने. ठीक है माना कि हम सिर्फ इसके लिए नहीं आए लेकिन ये बोनस था.'
2021 में फटा था ये ज्वालामुखी
उन्होंने इसे सर्व करने वाली इटरी- पिज्जा पकाया के बारे में भी बताया. उन्होंने आगे लिखा- ये वोल्केनो सक्रिय है. आखिरी बार ये 2021 में फटा. यहां बहुत ठंड है तो बहुत सारे कपड़े पहनकर आएं.
कच्चे पिज्जा को ज्वालामुखी पर ढंका और फिर...
वीडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति को कच्चे पिज्जा को जमीन में डालते और उसे ढंकते हुए दिखाया गया है. कुछ देर में वह उसे बाहर निकालता है और परोसता है. वीडियो के बाकी हिस्से में एलैग्जेंड्रा इस अनोखे तरीके से पकाए गए पिज्जा का आनंद लेती दिख रही हैं.
दुनिया में इकलौता ज्वालामुखी पिज्जा
एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ग्वाटेमाला का एक शहर San Vicente Pacaya एकमात्र ऐसी जगह है जहां ज्वालामुखी के अंदर पिज्जा पकाया जाता है. पिज्जा पकाया के नाम से जाना जाने वाला ये रेस्टोरेंट, डेविड गार्सिया द्वारा शुरू किया गया था. ज्वालामुखी की गुफाओं में कुछ पर्यटकों को मार्शमैलो भूनते हुए देखने के बाद उन्हें इस बिजनेस का आइडिया आया था.
'कितना अनोखा अनुभव है'
वीडियो 2 जुलाई को पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से, क्लिप को 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, और संख्या बढ़ ही रही है. साथ ही वीडियो को कई लाइक्स और कमेंट्स भी मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं. एक ने लिखा- “कितना अनोखा अनुभव है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया, ''मैं ये जरूर ट्राई करूंगा मुझे लगता है कि ये वीडियो मुझे बता रहा है कि ग्वाटेमाला जाने का समय हो गया है."