scorecardresearch
 

किंग चार्ल्स III के गार्ड से भिड़ी महिला, मुंह पर फेंके चिप्स तो वायरल हुआ वीडियो

बकिंघम पैलेस के एक गार्ड के साथ एक महिला तब भिड़ गई, जब उसने उसे रास्ते से हटने के लिए कहा. इतना ही नहीं महिला ने गुस्से में गार्ड के ऊपर चिप्स फेंक दिए. इस पूरी घटना का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया. यूजर्स इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
X
किंग के गार्ड से भिड़ी महिला
किंग के गार्ड से भिड़ी महिला

ब्रिटेन तकरीबन 70 साल बाद एक बार फिर शाही ताजपोशी का गवाह बनने जा रहा है और इस मौके पर किंग चार्ल्स तृतीय धार्मिक और रीति-रिवाजों से भरी प्रक्रिया के तहत सम्राट घोषित किए जाएंगे. इन्हीं तैयारियों के बीच हॉर्स गार्ड परेड की ओर जा रहे गार्ड के साथ एक महिला की बहस हो गई. महिला गार्ड से जिस तरह भिड़ी उसका एक वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया.

गार्ड के रास्ते में खड़ी हो गई महिला

वीडियो में दिख रहा है कि जब गार्ड अपने साथी गार्ड्स को सलामी देने के लिए पहली बार महिला के पास से गुजरा तो उसने महिला को पीछे हटने के लिए कहा. इस बात से चिढ़ी महिला गार्ड के भड़के हुए घोड़े के और भी करीब आ गई. गार्ड जब वापस आया तो महिला उसके रास्ते में खड़ी हो गई.

गार्ड के चेहरे पर फेंके चिप्स

ये देखकर वह चिल्लाया 'रास्ता छोड़ो' और महिला को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने हाथ से पीछे किया. इस बात तो महिला मानो वह आगबबूला हो गई. उसने हाथ में लिए प्रिंगल्स (चिप्स) के अपने डिब्बे को गार्ड के ऊपर फेंक दिया और पीछे मुड़कर भीड़ को देखने लगी. यहां खड़े एक शख्स ने कहा- जब गार्ड हटने को कहता है तो हटती क्यों नहीं. 

Advertisement

'देखो मेरा हाथ टूट गया है'

फिर भी इकट्ठी भीड़ के बीच सहानुभूति की उम्मीद करते हुए, उसने अपनी आस्तीन ऊपर खींची और दावा किया कि देखो मेरा हाथ टूट गया है. फिर एक पुलिस अधिकारी दिखाई दिया, जिसने महिला से जाने के लिए कहा, लेकिन महिला ने गार्ड पर चिल्लाना जारी रखा. काफी देर तक बहस करने के बाद आखिरकार महिला वहां से चली गई. 

'इसे किसी ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया'

बता दें कि किंग के गार्ड सेंट जेम्स पैलेस और बकिंघम पैलेस के आधिकारिक प्रवेश द्वार की सुरक्षा के लिए अपनी बेहतरीन ड्यूटी  निभाने के लिए जाने जाते हैं. चाहे कोई भी उनके रास्ते में खड़ा हो. वायरल वीडियो पर कई टिकटॉक यूजर्स ने कमेंट किए.  एक ने कहा- 'गार्ड्स का अपना काम है और कुछ लोगों को उन सभी का सम्मान करने की जरूरत है. वहीं एक अन्य ने लिखा- यकीन नहीं होता कि इस महिला के गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.

महिला का बाल चबाने लगा था गार्ड का घोड़ा
 
यह पहली बार नहीं है जब लोगों ने हॉर्स गार्ड्स परेड में चेतावनी को नजरअंदाज किया है. ऐसी ही गलती के चलते पिछले हफ्ते, बकिंघम पैलेस की रक्षा में खड़े एक गार्ड के घोड़े ने अपने काफी करीब खड़ी महिला की चोटी चबाना शुरू कर दिया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement