scorecardresearch
 

पसंदीदा बॉयफ्रेंड की तलाश में दूर देश से यहां क्यों आ रहीं लड़कियां?

साउथ कोरिया के टीवी शो दुनियाभर में पॉपुलर हो रहे हैं. हाल में नेटफ्लिक्स पर आया टीवी शो Squid Game काफी चर्चित रहा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई लड़कियां साउथ कोरिया के टीवी शो से इतना जुड़ाव महसूस करती हैं कि वह साउथ कोरिया जाकर अपने लिए बॉयफ्रेंड की तलाश करती हैं?

Advertisement
X
दक्षिण कोरिया के पुरुषों की तरफ दुनियाभर की महिलाएं आकर्षित हो रही हैं. (Getty)
दक्षिण कोरिया के पुरुषों की तरफ दुनियाभर की महिलाएं आकर्षित हो रही हैं. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ कोरिया के टीवी शो दुनियाभर में हो रहे फेमस
  • कई देशों से महिलाएं साउथ कोरिया पहुंच रहीं बॉयफ्रेंड तलाशने

दक्षिण कोरिया के टीवी शो (K-Dramas) की एक अलग पहचान है. इनमें जो कैरेक्‍टर दिखाए जाते हैं, वह कई बार आदर्शवाद के करीब होते हैं. इन कैरेक्‍टर को देखकर पिछले कुछ सालों में दुनियाभर से काफी महिलाएं बॉयफ्रेंड की तलाश में दक्षिण कोरिया पहुंच गईं. ऐसी कुछ महिलाओं के अनुभव एक रिसर्च में सामने आए हैं.

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, वहां के कल्चर से प्रभावित होकर काफी टूरिस्ट घूमने के लिए दक्षिण कोरिया पहुंच रहे हैं. ऐसे टूरिस्‍ट को “Hallyu tourists" की संज्ञा दी जाती है. ये “Hallyu tourists" साउथ कोरिया टेलीविजन ड्रामा देखते हैं. फिर वहां पहुंचते हैं.

अमेरिकी महिला मिन जू ली ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में साउथ कोरिया ड्रामा की पॉपुलरिटी को लेकर जेंडर स्टडीज की है.  मिन जू ली ने नस्‍लीय, लैंगिक और सेक्‍सुअल पॉलिटिक्‍स जैसे विषयों पर अपने रिसर्च के लिए कई महिलाओं से बात की.

मिन जू ली ने बताया कि कई महिलाएं K-Dramas से प्रभावित होकर दक्षिण कोरिया गईं. मिन जू ली यह जानना चाहती थीं कि आखिर वे महिलाएं कोरिया क्‍यों आईं? बातचीत के दौरान उन्‍हें पता चला कि इसकी एक असली वजह महिलाओं का दक्षिण कोरिया के पुरुषों की तरफ आकर्षण होना था.

वह एक ग्रुप से भी मिलीं जो दक्षिण कोरिया केवल प्‍यार पाने के लिए आया था. इस ग्रुप की महिलाओं ने जो कैरेक्‍टर टीवी पर देखे थे, वे उन्‍हीं को तलाशते हुए देखने आए थे.

Advertisement

महिलाएं जिनकी उम्र 20 साल के आसपास थी, वे दुनिया के कई कोने से दक्षिण कोरिया पहुंची थीं. इनमें नॉर्थ अमेरिका, वेस्‍टर्न यूरोप, रूस की महिलाएं शामिल थीं. 

सुबह सज-धजकर तैयार हो जाती थीं महिलाएं
मिन जू ली 2017 और 2018 में उन गेस्‍ट हाउस में रहीं, जहां Hallyu tourists रुकते थे. जिन टूरिस्‍ट को कोरियन पुरुषों में रुचि होती थी, वह सुबह सज-धजकर तैयार हो जाती थीं. एक जर्मन टूरिस्‍ट ने मिन जू ली को बताया कि वह एक कोरियन पुरुष से मिली थीं. उसने बातचीत में बताया कि उसे लगता है कि वह खुद एक कोरियन टेलीविजन ड्रामा में जी रही है.

वहीं मिन जू ली ने ये भी बताया कि इनमें से कई महिलाएं तो कोरियन भी फर्राटेदार बोल सकती थीं, वहीं कई मिक्‍स इंग्‍लिश और कोरियन बोल लेती थीं. कई महिलाओं ने बताया कि उन्‍होंने घंटों तक कोरियन कल्‍चर को समझकर भाषा को सीखा है.

एक स्‍वीडिश महिला ने बताया कि जब वह कोरियन पुरुषों के साथ होती थीं तो खुद को काफी सेफ महसूस करती थीं. उनका कहना था कि उनके देश में पुरुष सेक्शुअली काफी आक्रमक होते हैं. वे हमेशा सेक्‍स की तलाश में रहते हैं.

मिन जू ली को कुछ टूरिस्‍ट ने ये भी बताया कि कई लोग जिस सोच के साथ आए थे, उससे उन्‍हें निराशा भी मिली. वहीं एक स्‍पेनिश महिला ने बताया कि वह शख्‍स वैसा नहीं था जैसा उन्‍होंने K-Drama के एक्‍टर्स को देखा था. 

Advertisement

कई महिलाओं को मिल गए पार्टनर!

कोरियन स्‍टडीज स्‍कॉलर  Joanna Elfving-Hwang ने बताया कि जो पुरुष पॉपुलर ड्रामा और रोमांटिक कॉमेडी में दिखते हैं, वह काफी चौकस और संवेदनशील नजर आते हैं. जरूरत पड़ने पर अपनी फीलिंग भी शेयर करते हैं. वह अच्‍छी तरह से सजे-धजे दिखाई देते हैं.

उन्‍होंने बताया कि कई टूरिस्‍ट को उनके आदर्श पार्टनर मिल जाते हैं, वे शादी करने के बाद साउथ कोरिया में ही सेटल भी हो जाती हैं. Joanna Elfving-Hwang कहती हैं कि लेकिन ये स्थिति अपवाद है, आदर्श नहीं. 

Advertisement
Advertisement