scorecardresearch
 

मैदान पर PAK क्रिकेटर की 'आशिकी', जमकर मजे ले रहे हैं लोग!

पाकिस्‍तानी किक्रेटर शाहीन शाह अफरीदी और ऑस्‍ट्रेलिया के डेविड वार्नर की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. जहां दोनों एक दूसरे के बेहद नजदीक आकर खड़े हो गए. इस वायरल फोटो पर यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट किए हैं.

Advertisement
X
डेविड वार्नर और अफरीदी पर ऐसे मीम्स वायरल हो रहे हैं.
डेविड वार्नर और अफरीदी पर ऐसे मीम्स वायरल हो रहे हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्‍तान-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है तीसरा टेस्‍ट
  • डेविड वॉर्नर का पहले भी एक वीडियो हो चुका है वायरल

Shaheen Afridi david Warner Memes: ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) की क्रिकेट (Cricket) टीम एक लंबे अर्से के बाद इन दिनों पाकिस्‍तान (Pakistan) के दौरे पर है. ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में तीसरा टेस्‍ट खेला जा रहा है. इस टेस्‍ट के दौरान तीसरे दिन जब खेल खत्‍म हुआ तो दिन की आखिरी गेंद पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी फेंक रहे थे और उनके सामने थे डेविड वॉर्नर.

अफरीदी ने शॉर्ट गेंद फेंकी और वार्नर ने उसे डिफेंस किया. इसके बाद वह बोले 'नो रन'. लेकिन गेंद फेंकने के बाद अपने फॉलोथ्रू में अफरीदी चलते हुए वॉर्नर के पास चले गये, दोनों ही एक दूसरे के पास आकर खड़े हो गए.

हालांकि, बाद में दोनों ही एक दूसरे को देखकर मुस्‍कराए भी. लेकिन इन दोनों की ये तस्‍वीर अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस तस्‍वीर पर कई मीम्‍स और चुटकुले सोशल मीडिया पर वायरल हो हो रहे हैं. 


और पढ़ें:- जब अचानक पता चली 36 हफ्ते की प्रेग्नेंसी, 14 साल की लड़की बनी मां!

शादी में नशे में धुत्त होकर सड़क पर लेट गईं 'आंटी', फिर क्‍या हुआ?

 

वहीं पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इन दोनों का वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया के Pat Cummins और Marnus Labuschagne हंसते हुए दिखाई दिए. 
हालांकि,  इसके बाद ट्विटर पर तो मीम्‍स की बाढ़ आ गई. इस दौरान कैसे कैसे मीम्‍स वायरल हुए, ये आप यहां देख सकते हैं. 

Advertisement

कई लोगों ने इसे आशिकी फिल्‍म के पोस्‍टर के साथ मीम बनाकर वायरल किया. पाकिस्‍तान और आस्‍ट्रेलिया के बीच ये टेस्‍ट लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी स्‍टेडियम में खेला जा रहा है.

वैसे इससे पहले डेविड वार्नर का एक और वीडियो वायरल हुआ था. जहां वह स्‍टेडियम में नाचते हुए दिख रहे थे. शाहीन अफरीदी वैसे पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के दामाद भी हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement